सीहोर। जिले के सीहोर के जावर क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. सीहोर के एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग ने बताया कि जावर क्षेत्र के ग्राम कजलास में 15 वर्षीय नाबालिग की उसी के पड़ोसी विशाल कुमार ने ट्रैक्टर के पार्ट्स से सिर में मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है.
18 दिन बाद हुआ खुलासा, पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए दोस्त को मारी गोली
आरोपी ने जुर्म स्वीकारा : पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लड़की के साथ जबरदस्ती कर रहा था. लड़की द्वारा इसका विरोध करने पर उसे गुस्सा आ गया. इसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.