ETV Bharat / state

Congress नेता सुरेश पचौरी बोले- BJP में नहीं कोई CM बनने लायक, शिवराज सिंह को PM मोदी ने खुद नकार दिया - शिवराज सिंह को PM मोदी ने नकारा

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने सीहोर जिले के इछावर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद के लायक कोई चेहरा ही नहीं है. शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय नेतृत्व ने नकार दिया है. इसके साथ ही सुरेश पचौरी ने कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह भरा।

Congress leader Suresh Pachauri
Congress नेता सुरेश पचौरी बोले- BJP में नहीं कोई CM बनने लायक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 11:16 AM IST

Congress नेता सुरेश पचौरी बोले- BJP में नहीं कोई CM बनने लायक

सीहोर/निवाड़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा जमकर तैयारियां की जा रही हैं. अपने उम्मीदवार का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने इछावर नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें पार्टी पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है.

कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील : सुरेश पचौरी ने कहा कि इछावर विधानसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस उम्मीदवार को विजय करवा कर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना सुनिश्चित करें. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सुरेश पचौरी ने कहा कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा तक नहीं है. शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बदहाली के गर्त में पहुंचा दिया है. यही कारण है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी भी शिवराज का नाम लेने से बच रहे हैं. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से कांग्रेस उम्मीदवार शैलेंद्र पटेल के पक्ष में मतदाताओं से वोट डलवाने की अपील की गई.

Also Read:

निवाड़ी नहीं पहुंचे अखिलेश यादव : निवाड़ी विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव निवाड़ी नगर नहीं पहुंचे. लोग लोग उनका इंतजार ही करते रहे. अखिलेश यादव प्रत्याशी मीरा दीपक यादव के समर्थन में रोड शो एवं जनसभाएं करने के लिए पहुंचे. सुबह करीब 11 बजे ओरछा में श्रीराम राजा सरकार के दर्शन कर रोड शो का शुभारंभ किया. यह रोड शो आजादपुरा, कुंडार, सेंदरी, पुछीकरगुवां, तरीचर होते हुए मुडारा पहुंचा. यात्रा का शुभारंभ तो सही समय पर हुआ लेकिन यात्रा के अंतिम पड़ाव में समय की कमी के चलते सपा मुखिया निवाड़ी कॉलेज ग्राउंड में बने हेलीपैड से ही उड़ गए.

Congress नेता सुरेश पचौरी बोले- BJP में नहीं कोई CM बनने लायक

सीहोर/निवाड़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा जमकर तैयारियां की जा रही हैं. अपने उम्मीदवार का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने इछावर नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें पार्टी पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है.

कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील : सुरेश पचौरी ने कहा कि इछावर विधानसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस उम्मीदवार को विजय करवा कर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना सुनिश्चित करें. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सुरेश पचौरी ने कहा कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा तक नहीं है. शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बदहाली के गर्त में पहुंचा दिया है. यही कारण है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी भी शिवराज का नाम लेने से बच रहे हैं. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से कांग्रेस उम्मीदवार शैलेंद्र पटेल के पक्ष में मतदाताओं से वोट डलवाने की अपील की गई.

Also Read:

निवाड़ी नहीं पहुंचे अखिलेश यादव : निवाड़ी विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव निवाड़ी नगर नहीं पहुंचे. लोग लोग उनका इंतजार ही करते रहे. अखिलेश यादव प्रत्याशी मीरा दीपक यादव के समर्थन में रोड शो एवं जनसभाएं करने के लिए पहुंचे. सुबह करीब 11 बजे ओरछा में श्रीराम राजा सरकार के दर्शन कर रोड शो का शुभारंभ किया. यह रोड शो आजादपुरा, कुंडार, सेंदरी, पुछीकरगुवां, तरीचर होते हुए मुडारा पहुंचा. यात्रा का शुभारंभ तो सही समय पर हुआ लेकिन यात्रा के अंतिम पड़ाव में समय की कमी के चलते सपा मुखिया निवाड़ी कॉलेज ग्राउंड में बने हेलीपैड से ही उड़ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.