ETV Bharat / state

युवक का हाथ-पैर बांध जंगल में छोड़ गए आरोपी, 9 दिन बाद पुलिस ने खोज निकाला - sehor crime news

सीहोर जिले के बुधनी थाना क्षेत्र में 9 दिनों से लापता युवक को पुलिस ने खोज निकाला है, जिसे अपहरणकर्ता जंगल में बांधकर चले गए थे.

Missing youth from Hoshangabad is found in budni
लापता युवक को जंगलो में तलाशा
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 5:26 PM IST

सीहोर। जिले के बुधनी थाना क्षेत्र में पिछले 9 दिनों से लापता एक युवक को पुलिस ने खोज निकाला है, जिसे अपहरणकर्ता बुधनी के जंगल में खाई के पास बांधकर छोड़ गए थे. युवक की तलाश में पुलिस पिछले 9 दिनों से कड़ी मशक्कत कर रही थी, इस मामले में होशंगाबाद और बुधनी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर ये कामयाबी हासिल की है.

लापता युवक को जंगलों में तलाशा

युवक होशंगाबाद जिले के रसुलिया इलाके से बीते 22 दिसंबर को लापता था. युवक का नाम सुमित बताया जा रहा है, पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है, जल्द ही इस मामले में खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.

सीहोर। जिले के बुधनी थाना क्षेत्र में पिछले 9 दिनों से लापता एक युवक को पुलिस ने खोज निकाला है, जिसे अपहरणकर्ता बुधनी के जंगल में खाई के पास बांधकर छोड़ गए थे. युवक की तलाश में पुलिस पिछले 9 दिनों से कड़ी मशक्कत कर रही थी, इस मामले में होशंगाबाद और बुधनी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर ये कामयाबी हासिल की है.

लापता युवक को जंगलों में तलाशा

युवक होशंगाबाद जिले के रसुलिया इलाके से बीते 22 दिसंबर को लापता था. युवक का नाम सुमित बताया जा रहा है, पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है, जल्द ही इस मामले में खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.

Intro:बुधनीBody:नौ दिनों से लापता युवक को किया पुलिस ने तलाश....
हाथ पैर बंधा मिला घने जंगलों.....
Anchor/v/b- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लापता युवक..... बुदनी के पहाड़ पर हाथ पैर बंधा हुआ मिला सुमित......, घने जंगल और सैकड़ों फीट ऊपर पहाड़ पर खाई में बंधा मिला सुमित....., होशंगाबाद के रसूलिया से 22 दिसंबर 19 को हुआ था अपरहण.... पुलिस की तलाशी के दौरान रात्रि 2:00 बजे पहाड़ पर बंधा मिला युवक,.... बुधनी, होशंगाबाद पुलिस ने चलाया था संयुक्त तलाशी अभियान....,
Bite - थाना प्रभारी, विक्रम रजत होशंगाबादConclusion:अपहण कर युबक को जंगल मे छोड़ा
Last Updated : Dec 31, 2019, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.