श्योपुर। मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. उनको ना शासन का डर है और ना ही प्रशासन का. रेत माफिया बिना किसी खौफ के खुलेआम रेत का अवैध परिवहन (Madhya Pradesh illegal transportation of sand) खनन और परिवहन कर रहे हैं. सरकार द्वारा लगातार माफियाओं पर लगाम लगाने की बात कही जाती है, पर यह घटना बताती है कि रेत माफिया को सरकार का कितना डर है. श्योपुर जिले में रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने जब तहसीलदार पहुंचे तो रेत माफिया ने उनकी गाड़ी पर पत्थर से हमला कर दिया. हमले तहसीलदार को भी चोटें आई हैं.
बोरवेल में गिरी एक साल की बच्ची, रेस्क्यू शुरू, बोरवेल से आ रही है बच्ची के रोने की आवाज
रेत माफियाओं को नहीं किसी का खौफ
मामला विजयपुर थाना इलाके के गढ़ी गांव के पास का है. जहां तहसीलदार सीताराम वर्मा को जानकारी मिली की विजयपुर इलाके में खुलेआम रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है.जिसके बाद तहसीलदार अपनी टीम के साथ ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए निकल गए. जब वर्मा ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक ने स्पीड और बढ़ा दी और तहसीलदार के वाहन पर पत्थरों से हमला करना भी शुरू कर दिया. तहसीलदार ने फिर भी उनका पीछा करना बंद नहीं किया तो चालक ने रेत से भरे ट्रैक्टर को उनके वाहन पर चढ़ाकर तहसीलदार को जान से मारने का प्रयास किया. राहत की बता यह रही कि, माफिया के इस जानलेवा हमले में तहसीलदार बाल बाल बच गए, लेकिन उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी शिकायत तहसीलदार सीताराम वर्मा ने विजयपुर पुलिस से की लेकिन, पुलिस ने अभी तक रेत माफियाओं के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है.