सिवनी। जिले के लखनादौन विकासखण्ड के उपनगरीय क्षेत्र धूमा के आस-पास की पंचायतों में टिड्डी दल ने दोबारा दस्तक दी है. जिले की भौरगढी, चरगांव मे भारी तादाद में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को टिड्डी दल ने दस्तक देते हुए लोगों को दहशत में डाल दिया.
जानकारी के मुताबिक टिड्डी दल बालाघाट जिले से प्रवेश करने के साथ ही तेज हवा के झोंको से उड़ने को विवश होकर सिवनी जिले की सीमा में प्रवेश कर गया. अधिकारियों ने बताया कि टिड्डी दल के आने की पूर्व सूचना के आधार पर पहले से ही तैयारियां की जा चुकी थीं. इसके लिए जिन किसानों के खेतों में सब्जियों लगी हैं, उनको ध्वनि विस्तारक यंत्र रखने व टिड्डी दल के आने की सूरत में बजाने की हिदायत दी गई थी.
भौरगढ़ी और चरगांव के खेतों में रविवार की रात में टिड्डी दल ने अपनी दस्तक दी है. टिड्डी दल सिवनी जिले से लखनादौन की सीमा से घंसोर की सीमा में प्रवेश कर रहा है, और इनका चलना पूरी तरह से हवा के रुख पर निर्भर करता है.