ETV Bharat / state

देश को 'धर्मशाला' बनने से रोकने के लिए लाया गया नागरिकता कानून: गोपाल भार्गव - सीहोर मध्यप्रदेश समाचार

एनआरसी और सीएए को लेकर भार्गव ने कहा कि देश को धर्मशाला बनने से रोकने के लिए ये कानून लाया गया है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते कि कोई बाहरी बिना किसी प्रमाण पत्र के देश में आए.

Gopal Bhargavas statement
गणेश की शरण में गोपाल
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 10:10 PM IST

सीहोर। नेता प्रतिपक्ष भोपाल भार्गव शनिवार शाम सीहोर के प्राचीन चिंतामण गणेश मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा और उन्हें वृद्धावस्था में मानसिक तनाव में गुजर रहा व्यक्ति बताया. एनआरसी और सीएए को लेकर भार्गव ने कहा कि देश को धर्मशाला बनने से रोकने के लिए ये कानून लाया गया है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते कि कोई बाहरी इस देश में आए और यहां की शांति और सौहार्द के साथ खिलवाड़ कर दंगे भड़काए.

गोपाल का दिग्विजय पर निशाना


दिग्विजय सिंह के बयानों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'वे मानसिक रूप से वृद्धावस्था में पहुंच चुके हैं, जिस दिन वो कुछ नहीं बोलेंगे तो बीमार पड़ जाएंगे. उनकी अंगुलियां जब तक ट्वीटर पर न चलें तब तक उनका तनाव कम नहीं होता है.' नागरिकता कानून को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'लोग इस विषय को समझ नहीं पाए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी जो कानून लेकर आए हैं इसका अर्थ यह है कि देश को एक धर्मशाला नहीं बनाना है देश-देश ही रहेगा. उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से बगैर किसी प्रमाण पत्र के कोई भी बाहरी आए और देश में दंगे भड़काए और शांति भंग करे.
कमलनाथ सरकार के एक साल पूर्व होने पर गोपाल भार्गव ने कहा कि 'सरकार अपने आप को बचाने में लगी हुई है और कब तक बच पाती है कब तक नहीं ये भगवान गणेश जी जानते हैं.'

सीहोर। नेता प्रतिपक्ष भोपाल भार्गव शनिवार शाम सीहोर के प्राचीन चिंतामण गणेश मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा और उन्हें वृद्धावस्था में मानसिक तनाव में गुजर रहा व्यक्ति बताया. एनआरसी और सीएए को लेकर भार्गव ने कहा कि देश को धर्मशाला बनने से रोकने के लिए ये कानून लाया गया है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते कि कोई बाहरी इस देश में आए और यहां की शांति और सौहार्द के साथ खिलवाड़ कर दंगे भड़काए.

गोपाल का दिग्विजय पर निशाना


दिग्विजय सिंह के बयानों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'वे मानसिक रूप से वृद्धावस्था में पहुंच चुके हैं, जिस दिन वो कुछ नहीं बोलेंगे तो बीमार पड़ जाएंगे. उनकी अंगुलियां जब तक ट्वीटर पर न चलें तब तक उनका तनाव कम नहीं होता है.' नागरिकता कानून को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'लोग इस विषय को समझ नहीं पाए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी जो कानून लेकर आए हैं इसका अर्थ यह है कि देश को एक धर्मशाला नहीं बनाना है देश-देश ही रहेगा. उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से बगैर किसी प्रमाण पत्र के कोई भी बाहरी आए और देश में दंगे भड़काए और शांति भंग करे.
कमलनाथ सरकार के एक साल पूर्व होने पर गोपाल भार्गव ने कहा कि 'सरकार अपने आप को बचाने में लगी हुई है और कब तक बच पाती है कब तक नहीं ये भगवान गणेश जी जानते हैं.'

Intro:सीहोर- नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बड़ा बयान,

- दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा,

- दिग्विजय सिंह के बयानों को लेकर बोले.....मानसिक रूप वृद्धावस्था में पहुंच चुके हैं। जिस दिन वो कुछ नहीं बोलेंगे वो बीमार हो जाएंगे।

- जिस दिन उनकी उंगलियां नही चलेगी ट्विटर नही करेंगे। बीमार होजाते है और मानसिक रूप से तनाव में अजाते है।

- CAA NRC को लेकर बोले.....

सीहोर- मध्य प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष भोपाल भार्गव आज शाम सीहोर के पार्किंग चिंतामन कॉलेज मंदिर पहुंचकर सिटी विधान से पूजा अर्चना की इस दौरान उन्होंने वीडियो से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह चमका निशान साधा।

दिग्विजय सिंह के बयानों को लेकर कंहा मानसिक रूप वृद्धावस्था में पहुंच चुके हैं। जिस दिन वो कुछ नहीं बोलेंगे वो बीमार हो जाएंगे। जिस दिन उनकी उंगलियां नही चलेगी ट्विटर नही करेंगे। बीमार होजाते है और मानसिक रूप से तनाव में अजाते है। इस कारण से उनको मानसिक तनाव के स्खलन के लिए उन्हें यह आवश्यकता होती है बयान दे दिग्विजय सिंह कुछ भी कहते है। आर एसएस और भाजपा के लोगो को पहचानते है। शामिल होंगे तो भीड़ में दिखेंगे।

Body:लोग इस विषय को समझ नही पाए पीएम, वो गृहमंत्री जी ने संसद में पेश किया सरकार ने और पारित हुआ है इसका अर्थ यह है। देश के लिए एक धर्म शाला नही बनाना है देश- देश ही रहेगा। जो चाहे आए अफगानिस्तान से पाकिस्तान से बंगला देश से बगैर किसी प्रमाण पत्र के इसी कारण से तो यह दंगे होते है। सांप्रदायिक सोहार्थ बिगड़ता है। हिंदुस्तान का मुसलमान कभी नहीं चाहता है हिंसा। क्यों कि उसको इसी देश मे रहना है।प्रभावित भी वही होगा इस देश के लोग होंगे। बाहर के लोग फक्र जो माहौल बिगड़ते हैं इसी कारण से सब यह होता है। यही सब खत्म करने के लिए कानून बनाया गया है। अब उसका विषयांतर होरहा है लोग अपने अपने निशाने बना रहे हैं। अपना उल्लू सीधा कर रहे है में मान कर चलता हूँ। पीएम मोदी हमारे ग्रह मंत्री ने स्पष्ठ कंहा है। भारत के किसी भी मुस्लिम वर्ग के आदमी को इससे चिंता करने की आवश्यकता नही वह कहि से भी प्रभावित नही होगा इस कानून से सिर्फ जो बाहर से लोग आते है बगैर नाम पते के सालो रहते है उनके बारे यह सब कानून बना है। मप्र में शांति बनी रहेगी यंहा की जनता समझदार है अल्पसंख्यक भाई समझदार है। प्रकार का कोई काम नहीं करेंगे जो मप्र के चेहरे पर कोई कलंक लगे।

कमलनाथ सरकार के एक साल पूर्व होने पर बोले,

-सरकार अपने आप को बचाने में लगी हुई है कब तक बच पाती है कब तक नही यह भगवान गणेश जी जानते है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.