सीहोर। जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 12 साल की नाबालिग के साथ गांव के ही 3 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही किसी को बताने पर चाकू से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामले में एसपीएस चौहान ने बताया कि 2 तारीख को पीड़िता के परिजन घर पर नहीं थे. मौका पाकर आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं 4 तारीख को जब उसके परिवार वाले वापस लौटे, तो पीड़िता ने अपने साथ हुई आपबीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें दो आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.