सीहोर। रविवार को सीहोर में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया है, जिसमें आष्टा के रहने वाले चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की खबर सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें चार नए कोरोना संक्रमितों में तीन महिलाएं और एक युवक है.
ये भी पढ़ें- भोपाल में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1579
बता दें, हाल ही में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 है. जिसमें से एक पॉजिटिव मरीज का उपचार इंदौर में चल रहा है. वहीं दो युवकों और तीन महिलाओं को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. इसके अलावा जांच के लिए भेजे गए सैंपलों के लिए आष्टा से 24, नसरुल्लागंज से 10 और इछावर से दो सैंपल शामिल भेजे गए हैं. जिले में टोटल चार कंटेनमेंट एरिया हैं, जिसमें दो आष्टा में, एक बिलकिसगंज में और एक इंदिरा नगर में हैं.
ये भी पढ़ें- वाणिज्यिक कर विभाग का बाबू मिला कोरोना पॉजिटिव, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
बता दें, आष्टा के कंटेनमेंट एरिया और रेड जोन में सर्वे के लिए 10 दल लगाए गए हैं. जो लगातार वहां पर घरों का सर्वे कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां जुटा रहे हैं. वहीं आष्टा के कंटेनमेंट एरिया में चार सर्वे दलों ने अब तक 23 घरों का सर्वे कर 108 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर ली हैं. वहीं रेड जोन में 6 सर्वे दलों ने 62 घरों का सर्वे कर 306 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली.