ETV Bharat / state

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने लगाई जन अदालत, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल - MP Ramakant Bhargava

सीहोर जिले के बुधनी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने जन अदालत लगाई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान शिवराज सिंह ने अधिकारियों और SDM को लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए है.

सीहोर न्यूज, बुधनी न्यूज, पूर्व सीएम शिवराज सिंह,  जन अदालत, सांसद रमाकांत भार्गव, SDM अरुण अवस्थी, Sehore News, Budhni News, former CM Shivraj Singh, Jan Adalat, MP Ramakant Bhargava, SDM Arun Awasthi
पूर्व सीएम ने लगाई जन अदालत
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 10:14 PM IST

सीहोर। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में तहसील प्रांगण में जन अदालत लगाई. इस जन अदालत में क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव भी शामिल हुए. वहीं जन अदालत में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए.

पूर्व सीएम ने लगाई जन अदालत

जन अदालत में बिजली, आवास, कर्ज माफी, खाद-बीज, शौचालय जैसे मुद्दे पर हजारों आवेदन आए. जिसके बाद शिवराज सिंह ने अधिकारियों को तुरंत सभी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने आवेदनों का बंडल और एक आवेदन पूर्व सीए और सांसद की ओर से बुधनी SDM अरुण अवस्थी को भी दिया है. उन्होंने SDM को समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए है.

सीहोर। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में तहसील प्रांगण में जन अदालत लगाई. इस जन अदालत में क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव भी शामिल हुए. वहीं जन अदालत में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए.

पूर्व सीएम ने लगाई जन अदालत

जन अदालत में बिजली, आवास, कर्ज माफी, खाद-बीज, शौचालय जैसे मुद्दे पर हजारों आवेदन आए. जिसके बाद शिवराज सिंह ने अधिकारियों को तुरंत सभी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने आवेदनों का बंडल और एक आवेदन पूर्व सीए और सांसद की ओर से बुधनी SDM अरुण अवस्थी को भी दिया है. उन्होंने SDM को समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए है.

Intro:बुधनी
अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज भी लगाने लगे जन अदालत जन पंचायत Body:बुधनी
रिपोर्टर मुकेश मेहता
स्लोग। पूर्व सी एम शिबराज सिंह ने लगाई जन अदालत जन पंचायत
एंकर
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उनकी विधानसभा के बुधनी में जन अदालत तहसील प्रांगड़ में लगाई जिसमे साथ मे क्षेत्र सांसद रमाकांत भार्गब भी थे अपार जन समूह के साथ शुरू की जिसमे बिजली, आवास ,क़र्ज़ माफ़ी, खाद वीज ,शौचालय जैसे मुद्दे पर हजारों अबेदान आये जिन्हें शिबराज जी ने अधिकारियों को बुलाकर पूछा ओर इन्हें हल करने का बोला और साथ ही अबेदानो का बंडल एबं एक अबेदान पूर्ब सी एम ओर सांसद को ओर से SDM बुधनी अरुण अवस्थी जी को दिया साथ ही बोल ये समस्या जल्द से जल्द निपटायेConclusion:बाईट। पूर्व सी एम शिवराज सिंह चौहान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.