सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में किसानों ने बारिश में खराब हुई फसलों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने सीएम शिवराज के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इछावर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तज के किसानों की मांग है कि बारिश से खराब हुई फसलों का जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दिया जाए. साथ ही किसानों का कहना है कि जिस तरह डीजल-पेट्रोल के दाम हैं उसी तरह हमारी फसलों के दाम भी बढ़ाया जाए.
किसानों का कहना है कि सरकार ने हर वस्तु के दाम बढ़ा दिए, लेकिन किसान की फसल का दाम वहीं पर है जो पहले था. किसान इतनी मेहनत करके गेहूं चावल सोयाबीन और सब्जियों को पैदा करता है. इतनी लागत लगने के बाद भी किसान को सही मूल्य उसकी फसलों का नहीं मिल रहा है.
किसान चांद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले अपने भाषण में कहा कि कृषि को उद्योग का दर्जा देंगे, लेकिन ऐसा उद्योग का दर्जा दिया कि किसान आज गले गले तक कर्ज में डूबा हुआ है.
सरकार हमें किसी तरह की सब्सिडी ना दे तो चलेगा, कोई सहायता भी ना दे तो चलेगा, लेकिन सरकार हमारी फसलों का सही मूल्यों पर खरीदी करें. किसानों का कहना है कि जिस हिसाब से आप सरकारी कर्मचारियों को भत्ता देते हैं. हर वस्तु पर भाव बढ़ाते हो किसान की फसलों का दाम भी उसी हिसाब से देना चाहिए.