सीहोर। बिजली बिल जमा न करने वाले किसानों पर बिजली विभाग ने सख्ती दिखाते हुए किसानों के सामान को कुर्क कर दिया. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से जिले के किसानों में हड़कंप मचा हुआ है. बिजली विभाग ने बिल न भरने वाले किसानों के ट्रैक्टर और बाइकों को जब्त कर लिया गया.
बिजली विभाग ने यह कार्रवाई अहमदपुर के दुरगांव में की. बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया था. जिसको भरने के लिए किसानों को लगातार नोटिस दिए जा रहे थे. लेकिन जब किसानों ने बिल नहीं भरा तब बिजली विभाग ने किसानों को सामानों को कुर्क कर लिया.
अहमदपुर विद्युत वितरण केंद्र प्रभारी सुकेत कुमार नरवरिया ने सभी बकाया उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय पर अपनी बकाया राशि जमा कर कुर्की की कार्रवाई से बचें. उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि तत्काल बिजली के बकाया बिल जमा किए जाए.