सीहोर। जिला न्यायालय ने 6 विदेशी सहित 8 जमातियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, सभी 6 विदेशी जमाती पर्यटन वीजा पर धार्मिक यात्रा में शामिल होने आए थे, जबकि बिहार-झारखंड के दो जमाती इनका सहयोग कर रहे थे. सहायक जिला अभियोजन अधिकारी केदार सिंह कौरव ने बताया कि 23 और 24 मार्च को निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के लिए ये लोग पर्यटन वीजा लेकर आए थे, इसमें 6 लोग बर्मा से आए थे, जिन्होंने धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया.
मरकज में शामिल होने की सूचना मिलते ही शहर की मस्जिद में रुके इन लोगों की मदद एक बिहार और एक झारखंड के जमाती ने की थी, इन सभी 8 के खिलाफ धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने और वीजा की शर्तों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था, साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी को क्वारेंटाइन किया था, क्वारेंटाइन अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया.