सीहोर। मंत्रिमंडल विस्तार और राज्यसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गहमागहमी के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और उनपर जमकर निशाना साधा. इस दौरान दिग्विजय नसरूल्लागंज पहुंचे और लोगों से मुलाकात कर उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया और उसके बाद मीडिया से चर्चा की. हालांकि पूरे कार्यक्रम में सोसल डिस्टेंसिंग का कोई भी पालन नही हुआ और बहुत से लोग बिना मास्क पहने नजर आए.
दिग्विजय सिंह नसरुल्लागंज क्षेत्र के दौरे पर लाडकुई पहुंचे, जहां उन्होंने चना उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया, किसानों से तुलाई केंद्र पर होने वाली अनियमितताओं की जानकारी ली और वहां से पिपलानी क्षेत्र पहुंचे. जहां आदिवासी किसानों के साथ चिटफंड कंपनी की लूट को लेकर आदिवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और अपने स्तर पर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
मंडी प्रांगण में मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. साथ ही उनकी कार्य शैली पर सवाल भी उठाए. गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सीएम के क्षेत्र में किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
तुलाई केंद्रों पर पैसे लेकर चने तौले जा रहे हैं, रेत का भी अवैध उत्खनन जोरों पर हैं. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में अधिकारी कर्मचारी लोगों की नहीं सुन रहे हैं तो क्या प्रदेश के बारे में सोचा जा सकता है.