सीहोर। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में चुनावी रण में उतरे प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग के साथ-साथ मीडिया की भी पैनी नजर रहती है. लेकिन भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह आचार संहिता लागू होने के बावजूद पैसे बांटते नज़र आए
भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए सीहोर पहुंचे. उन्होंने प्राचीन गणेश मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन कर चुनाव की शुरूआत की. दर्शन के बाद दिग्विजय सिंह ने वहां मौजूद भिखारियों को 20 -20 रुपए के नोट बांटे, ये तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गई.
इसके बाद से मीडिया में बस ये ही सवाल है कि दिग्विजय सिंह की ये हरकत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं.