मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में कांग्रेस ने कृषि कानून को लेकर हल्ला बोला. सीहोर के बकतरा में पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की अगुवाई कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली. रैली में सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विधानसभा क्षेत्र बुदनी की ओर कूच किया. किसान रैली को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी संबोधित किया. उन्होंने कृषि कानूनों के बहाने केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोला.
CM के गढ़ में किसानों का कूच
कृषि कानूनों को लेकर देशभर में कांग्रेस हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने CM शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी में किसानों के साथ कूच किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. दिग्गी राजा ने कहा कि मोदी सरकार अरबपतियों-खरबपतियों से मिली हुई है. केन्द्र सरकार बड़े कारोबारियों के लिए कृषि उत्पादन क्षेत्र खोलना चाहती है. जिससे किसानों की मेहनत का फल ये अरबपति डकार जाएंगे. साथ ही इन कृषि कानूनों से सहकारिता का क्षेत्र भी प्राइवेट लोगों के हाथों में चला जाएगा.
अकालियों ने क्यों छोड़ा मोदी सरकार का साथ
दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार से पूछा, कि अगर ये कानून किसानों के हित में है, तो उनके अकाली साथी क्यों उनका साथ छोड़ गए. यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश का किसान भी केन्द्र की चाल को समझ रहा है. और समय आने पर इसका भरपूर जवाब देगा.