सीहोर। न्यू मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन संघ ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार मंडलोई को ज्ञापन सौंपा. जिसमें पेंशन धारियों ने मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग उठाई है.
संघ के प्रांताध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी के आव्हान पर सौंपे गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि नई पेंशन स्कीम में हजार रुपये से ज्यादा की पेंशन नहीं बन पा रही है, जिसके कारण सेवा निवृत्त कर्मचारियों का भरण पोषण भी नहीं हो पा रहा है. वहीं पुरानी पेंशन में अंतिम वेतन का आधा हिस्सा पेंशन के रुप में मिलता है, जिसे पूरे भारत में लागू किया जाए.
इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष आरएस सिसोदिया, जितेंद्र करमोदिया, रकीब खान, शांतिलाल सूर्यवंशी, कृष्ण गोपाल वर्मा, लखनलाल मालवीय, महेंद्र मेवाड़ा, गोरेलाल सोलंकी, रमेश रघुवंशी, सुभाष सेन आदि उपस्थित रहे.