सीहोर। उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अब पूर्व सीएम कमलनाथ से अध्यक्ष पद और नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने का मांग उठने लगी है, साथ ही दिग्विजय सिंह से भी परामर्स की भूमिका में जाने की अपील की जा रही है. सीहोर से कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर ने वीडियों जारी करके कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से हार की नैतिक जिम्मेदारी लेने की अपील की है.
हरपाल ठाकुर ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने लोकसभा में हार की जवाबदारी मानते हुए इस्तीफा दिया था, कमलनाथ को भी उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहिए. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया था. दोनों को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उनका राजनैतिक जीवन लंबा है. अब उन्हें कैप्टन और खिलाड़ी की भूमिका से परामर्श दाता की भूमिका में आना चाहिए.
हरपाल ठाकुर ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि जिस तरह से 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने जवाब देही लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. अब मध्यप्रदेश में भी राहुल गांधी के विचारों पर चल कर यहां के आला नेताओं को हार की जिम्मेदारी लेना चाहिए.