सीहोर। एक महीने पहले संदिग्ध परिस्थिति में हुई आदिवासी मजदूर की मौत के मामले में बुदनी के शाहगंज में जयस (JAYAS) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. आरोपियों पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर जयस ने स्टेट हाईवे नंबर 23 (State Highway 23) पर जाम लगा दिया. जयस के कार्यकर्ता शाहगंज थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाने की मांग कर रहे हैं.
थाने के सामने धरने पर बैठे कार्यकर्ता
जयस (JAYAS) संगठन के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने शाहगंज थाने से पहले जगह जगह पर बैरिकेडिंग की है. लेकिन जयस के कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर थाने तक पहुंच गए. जयस के कार्यकर्ता और प्रदर्शन कर रहे आदिवासी शाहगंज थाने के बाहर धरना दे रहे हैं और आरोपियो पर FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
किसकी मौत पर हो रहा है बवाल?
करीब एक महीने पहले शाहगंज थाना क्षेत्र के मधबाई गांव में विनोद नाम के एक आदिवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. आदिवासी के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है और कुछ लोगों पर आशंका भी जाहिर की है. इस मामले में जयस और अन्य आदिवासी संगठन आरोपियों पर FIR करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले जयस इस मामले में एसपी कार्यालय का घेराव भी कर चुका है.