सीहोर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने गृह जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देवी के प्रसिद्ध मंदिर सलकनपुर धाम जाकर मां बिजासन देवी की पूजा अर्चना की. माता की आराधान करने सीएम शिवराज अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने मंदिर में पौधा रोपण किया और मंदिर परिसर का मुआयना भी की. इस दौरान सीएम के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी मौजूद रहे.
सीएम ने किए मां बिजासन के दर्शन
मंदिर में दर्शन करने के बाद सीएम शिवराज ने पूजा-अर्चना की फोटो ट्वीट भी की. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि "पवित्र सिद्धपीठ सलकनपुर मंदिर में मां बिजासन देवी की सपरिवार पूजा-अर्चना की और मध्यप्रदेश के विकास और सबके कल्याण के लिए प्रार्थना की. मैया की कृपा अनवरत सब पर बरसती रहे और हर घर धन-धान्य से भरा रहे तथा सभी स्वस्थ एवं आनंदित रहें, यही कामना."
-
पवित्र सिद्धपीठ सलकनपुर मंदिर में मां बिजासन देवी की सपरिवार पूजा-अर्चना की और मध्यप्रदेश के विकास और सबके कल्याण के लिए प्रार्थना की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैया की कृपा अनवरत सब पर बरसती रहे और हर घर धन-धान्य से भरा रहे तथा सभी स्वस्थ एवं आनंदित रहें, यही कामना। pic.twitter.com/LhyrzZEN4D
">पवित्र सिद्धपीठ सलकनपुर मंदिर में मां बिजासन देवी की सपरिवार पूजा-अर्चना की और मध्यप्रदेश के विकास और सबके कल्याण के लिए प्रार्थना की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 4, 2021
मैया की कृपा अनवरत सब पर बरसती रहे और हर घर धन-धान्य से भरा रहे तथा सभी स्वस्थ एवं आनंदित रहें, यही कामना। pic.twitter.com/LhyrzZEN4Dपवित्र सिद्धपीठ सलकनपुर मंदिर में मां बिजासन देवी की सपरिवार पूजा-अर्चना की और मध्यप्रदेश के विकास और सबके कल्याण के लिए प्रार्थना की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 4, 2021
मैया की कृपा अनवरत सब पर बरसती रहे और हर घर धन-धान्य से भरा रहे तथा सभी स्वस्थ एवं आनंदित रहें, यही कामना। pic.twitter.com/LhyrzZEN4D
यहां हर मनोकामना होती है पूरी
बता दें कि सीहोर जिले के रेहटी तहसील के गांव सकलनपुर में माता का प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में मां बिजयासन देवी विराजित है. हर साल नवरात्रि में माता के दरबार में मेला लगता है. मान्यता है कि यहां हर मनोकामना पूरी होती है. हर साल नवरात्रि के मौके पर यहां लाखों लोग दर्शन करने आते हैं.