सीहोर। इंदौर भोपाल हाईवे पर रीवा से उज्जैन ड्यूटी पर जा रहे हेड कॉन्स्टेबल की कार जताखेड़ा रोड पर नीम के पेड़ से टकरा गई. जिसके चलते प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि प्रधान आरक्षक विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इंदौर रेफर किया गया. लेकिन इंदौर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में 15 वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गया. उसे मामूली चोटें आई हैं.
मृतक कॉन्सेटबल की पहचान विमलेश शुक्ला के रूप में हुई है. कार का एक्सीडेंट हुआ था. इसी दौरान भोपाल में किसान आंदोलन में ड्यूटी करके वापस इंदौर लौट रहे पुलिसकर्मियों की नजर कार पर पड़ गई. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने प्रधान आरक्षक के पूरे परिवार को आष्टा सिविल अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर्स ने विमलेश शुक्ला की पत्नी व बेटे को मृत घोषित कर दिया. विमलेश की मौत इंदौर ले जाते वक्त रास्ते में ही हो गई. इस तरह से हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई.