सीहोर। देश के कई हिस्सों में अब कोरोना के बाद बर्ड फ्लू ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कहीं पक्षी लगातार इससे प्रभावित होते हुए दिखाई दे रहे हैं. मध्यप्रदेश के कई जिले भी इससे संक्रमित होते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं राजगढ़ जिला भी इसकी जद में आ चुका है.
पशुपालन विभाग भोपाल एवं राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा परिषद रोग संस्थान द्वारा राजगढ़ जिले में बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि की गई है. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जिले में कुक्कुट पालन एवं जन सामान्य को बर्ड फ्लू रोग से बचाव में बर्ड फ्लू रोग की स्थिति में रोकथाम नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
- बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु आदेश जारी किया गया है. जिसमें अपर कलेक्टर कमल चंद्र नागर ने बताया कि
- जिले में चिन्हित स्थान से 1 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र में कुक्कुट बाजार चिकन मार्केट आदि को तत्काल सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से सैनिटाइज करने की कार्रवाई की जाए.
- पोल्ट्री फॉर्म जलाशयों के आसपास से पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों के नमूने इकठ्ठा कर जांच के लिए तत्काल भेजे जाएं.
- जिले में कुक्कुट बाजार चिकन मार्केट पोल्ट्री फार्म में डिसइन्फेक्शन सैनिटाइजेशन नियमित रूप से किया जाए. मुर्गियों, कौआ, प्रवासी पक्षियों आदि में सामान्य मृत्यु बीमारी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सैंपल इन एकत्रित कर डिस्पोजल डिसइन्फेक्शन सैनिटाइजर की कार्रवाई की जाए.
जिले के कुक्कुट पालन एवं जन सामान्य को बर्ड फ्लू रोग से बचाव एवं रोकथाम के लिए जानकारी दी जाए.