सीहोर। जिले के छावनी दशहरा उत्सव समिति ने संरक्षक जसपाल सिंह अरोरा और समिति के अध्यक्ष किशन सोनी के साथ मिलकर आज बाल बिहार ग्राउण्ड में दशहरा उत्सव के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए बाल बिहार ग्रााउण्ड में होने वाले दशहरा उत्सव आयोजन को सीमित रखा गया है, वहीं कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. ऐसे में सिर्फ मास्क पहने हुए लोगों को ही कार्यक्रम में प्रवेश लेने की अनुमति होगी. समिति के अध्यक्ष किशन सोनी ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस साल 31 फिट के रावण का दहन किया जाएगा और आतिशबाजी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगी. वहीं इसका सीधा प्रसारण टीवी पर भी देखा जा सकेगा.
सीहोर में निजी स्कूल संचालकों का धरना
सीहोर निजी स्कूल संचालकों ने जिला अशासकीय शिक्षण संघ के आह्वान पर एक दिवसीय धरना दिया. निजी स्कूल संचालकों द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली और मांगों के निराकरण के लिए संघ के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा.
ज्ञापन में निजी विद्यालयों में आरटीई के अन्तर्गत प्रवेशित विद्यार्थियों की बीते साल की फीस की प्रतिपूर्ति आधार सत्यापन की प्रक्रिया के बिना तुरंत आवंटित किए जाने, कक्षा पहली से बारहवीं तक की मान्यता एवं सम्बद्धता का बिना किसी निरीक्षण एवं परीक्षण के पांच वर्षों के लिए नवीनीकरण किए जाने, कक्षा 9 से 12 तक की मान्यता एवं सम्बद्धता शुल्क के रूप में ली जाने वाले शुल्क को आधा किया जाने और दोनों में से एक ही शुल्क एकमुश्त जमा न करवाकर प्रतिवर्ष जमा कराया जाने जैसी मांगे शामिल हैं.
सीहोर में ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर धरना
वहीं पूरा देश अनलॉक हो गया है, हर तरह चहल-पहल है, लेकिन अब भी सीहोर की रेलवे स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज नहीं होने के कारण धूल जमा है, मुसाफिरों को यहां ट्रेनों के स्टॉपेज का इंतजार है. वहीं सीहोर के आस-पास शुजालपुर और बैरागढ आदि स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज हो रहा है पर सीहोर में नहीं होने से जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों ने एक ज्ञापन रेलवे के उच्च अधिकारियों के नाम से स्टेशन मास्टर को सौंपा है और जल्दी यहां स्टॉपेज शुरु कराने की मांग की है.
राजस्थान प्रांत के निवासी और वर्तमान में सीहोर स्टेशन के प्रबंधक का कहना है कि यहां ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होने से मुसाफिरों को परेशानी हो रही है. ऐसे में ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल के समय कई ट्रेनों का स्टॉपेज सीहोर रेलवे स्टेशन पर बंद कर दिया गया है, जबकि यहां से जिले भर के यात्रीगण हजारों की संख्या में दिन प्रतिदिन यात्रा करते हैं व विशेष रुप से हाई कोर्ट जबलपुर के लिए हर रोजाना यात्रा करते हैं. ज्ञापन में मांग की गई है कि जिन-जिन यात्री ट्रेनों का पूर्व की भांति सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज होता था, उसे शुरु किया जाए.