ETV Bharat / state

यूरिया पर मंत्री आरिफ अकील का शिवराज पर निशाना, कहा- शिवराज बहा रहे मगरमच्छ के आंसू

कांग्रेस के गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीहोर पहुंचे. उन्होंने यूरिया खाद की समस्या को अफवाह बताया. शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उनके साथ नहीं है, वे मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं.

Arif Akeel in apki sarkar apke dwar program
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आरिफ अकील
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 8:49 AM IST

सीहोर। अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीहोर पहुंचे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन पंचायत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बहुत घमंड था कि एमपी की जनता उनके साथ है. बुधनी में उनकी पंचायत में कितने लोग आएंगे इससे पता चल जाएगा कि उनका ग्राफ क्या है.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आरिफ अकील

शिवराज सिंह के यूरिया खाद प्रदर्शन पर गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए अकील ने कहा कि मगरमच्छ के आंसू बहाना शिवराज की पुरानी आदत है. पहले बताओ कि यूरिया की कमी कहां है उसके बाद गिरफ्तारी देना. दमोह में छात्रा के सुसाइड को लेकर मंत्री ने कहा कि मामले की नियमानुसार जांच की जाएगी.

सीहोर। अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीहोर पहुंचे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन पंचायत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बहुत घमंड था कि एमपी की जनता उनके साथ है. बुधनी में उनकी पंचायत में कितने लोग आएंगे इससे पता चल जाएगा कि उनका ग्राफ क्या है.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आरिफ अकील

शिवराज सिंह के यूरिया खाद प्रदर्शन पर गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए अकील ने कहा कि मगरमच्छ के आंसू बहाना शिवराज की पुरानी आदत है. पहले बताओ कि यूरिया की कमी कहां है उसके बाद गिरफ्तारी देना. दमोह में छात्रा के सुसाइड को लेकर मंत्री ने कहा कि मामले की नियमानुसार जांच की जाएगी.

Intro:
सीहोर-मंत्री आरिफ अकील का बड़ा बयान,

- शिवराज ग्राफ हुआ खत्म, उन्हें घमंड था प्रदेश की जनता उनके पीछे,

- दादा गिरी करके बैठे है पंचायत लगाने वँहा भीड़ से अंदाजा लग जएगा उनका ग्राफ कंहा है?

- यूरिया की किल्लत पर शिवराज के प्रदर्शन गिरफ्तारी को लेकर बोले,

- मगरमच्छ के आंसू बहाना उनकी पुरानी आदत है। यूरिया कमी तो बताओं कंहा है उसके बाद गिरफ्तारी दो,

- दमोह में छात्रा के सुसाइड को लेकर कंहा, जांच होगी नियमानुसार कार्रवाही होगी,

- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने आए थे मंत्री

- गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री है आरीफ अकील
_____________________________

बाईट-आरिफ अकील कैबिनेट, मंत्री
_____________________________

सीहोर- कमलनाथ सरकार में गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया बुधनी तहसील परिसर में शिवराज की जन पंचायत लगाने को लेकर कंहा की,,,,

Body:शिवराज सिंह को घमंड था मप्र के लोग उनके पीछे घूमते है आज जो दादा गिरी करके पंचायत लगाने बैठे है वँहा कितने लोगों की उपस्तिथि है इससे अंदाजा लग जाएगा उनका ग्राफ कंहा है।

शिवराज सिंह चौहान के यूरिया खाद को लेकर प्रदर्शन और गिरफ्तारी को लेकर कंहा की उनकी पुरानी आदत है मगरमच्छ के आंसू बाहना,पहले यूरिया कमी तो बताओं कंहा है। उसके बाद गिरफ्तारी दो, दमोह में छात्रा के सुसाइड को लेकर कंहा, जांच होगी नियमानुसार कार्रवाही होगी,
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.