ETV Bharat / state

खनिज अधिकारी के समर्थन में आए आरिफ अकील, बिना नाम लिए नेताओं पर साधा निशाना

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 12:08 PM IST

सीहोर के जिला खनिज अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान के समर्थन में कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील उतर आए हैं. उन्होंने अधिकारी पर आरोप लगाने वालों पर पलटवार करते हुए कहा कि विरोधी चंदा न मिलने के कारण खनिज अधिकारी के खिलाफ हो गए हैं.

अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील

सीहोर। प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने जिला खनिज अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान के समर्थन में बयान देकर अपनी पार्टी के भीतर खलबली मचा दी है. अल्पसंख्यक मंत्री ने आरिफ खान पर आरोप लगाने वालों पर पलटवार करते हुए कहा कि विरोधी, चंदा न मिलने के कारण खनिज अधिकारी के खिलाफ हो गए हैं.

खनिज अधिकारी के समर्थन में आए आरिफ अकील

कैबिनेट मंत्री ने किसी भी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ तथाकथित नेता चंदा मांगते हैं और नहीं देने पर झूठी शिकायत करते हैं. इसी साजिश के तहत सीहोर के जिला खनिज अधिकारी को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.

अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने बताया कि कुछ नेता ईमानदार अधिकारी से चंदे के पैसों की मांग कर रहे हैं. अधिकारी द्वारा चंदे का पैसा नहीं दिया गया तो वही अधिकारी बेईमान हो जाता है. अब इन नेताओं में दो फाड़ हो गए हैं. एक वर्ग कहता है कि अधिकारी बेईमान है तो वहीं दूसरा वर्ग कहता है कि खनिज अधिकारी ईमानदार है.

बता दें कि सीहोर जिला कांग्रेस के तीनों कार्यकारी जिलाध्यक्षों को प्रभारी मंत्री आरिफ अकील कई फटकार लगा चुके हैं.

सीहोर। प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने जिला खनिज अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान के समर्थन में बयान देकर अपनी पार्टी के भीतर खलबली मचा दी है. अल्पसंख्यक मंत्री ने आरिफ खान पर आरोप लगाने वालों पर पलटवार करते हुए कहा कि विरोधी, चंदा न मिलने के कारण खनिज अधिकारी के खिलाफ हो गए हैं.

खनिज अधिकारी के समर्थन में आए आरिफ अकील

कैबिनेट मंत्री ने किसी भी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ तथाकथित नेता चंदा मांगते हैं और नहीं देने पर झूठी शिकायत करते हैं. इसी साजिश के तहत सीहोर के जिला खनिज अधिकारी को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.

अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने बताया कि कुछ नेता ईमानदार अधिकारी से चंदे के पैसों की मांग कर रहे हैं. अधिकारी द्वारा चंदे का पैसा नहीं दिया गया तो वही अधिकारी बेईमान हो जाता है. अब इन नेताओं में दो फाड़ हो गए हैं. एक वर्ग कहता है कि अधिकारी बेईमान है तो वहीं दूसरा वर्ग कहता है कि खनिज अधिकारी ईमानदार है.

बता दें कि सीहोर जिला कांग्रेस के तीनों कार्यकारी जिलाध्यक्षों को प्रभारी मंत्री आरिफ अकील कई फटकार लगा चुके हैं.

Intro:सीहोर- खनिज अधिकारी के समर्थन में उतरे मंत्री आरिफ अकील

-अपने ही पार्टी नेताओं पर लगाए चंदाखोरी के आरोप,

- चंदा मांगते है पार्टी के नेता नही तो झूठी करते है अवैध खनन की शिकायत,

जिले में अवैध खनन पूरी तरह से है बंद,

चंदा नही देने पर झूटी की जारही शिकायत, नेताओं में ही होगई है दोफाड़,

-कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने पिछले दिनों खनिज मंत्री से जिला खनिज अधिकारी की थी शिकायत आरोप लगाए थे

सीहोर- कमलनाथ सरकार के गैस राहत और अल्पसंख्यक मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील सीहोर के प्रभारी जिला खनिज अधिकारी मो. आरिफ खान के समर्थन में खुलकर सामने आ गए। उन्होंने खान पर आरोप लगाने वालों पर उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि वे चंदा न मिलने के कारण खान के खिलाफ हैं। उन्होंने अपने ही पार्टी के नेताओं पर बगैर नाम लिया कह दिया कुछ तथा कतिथ नेता चंदा मांगते है और नही देने पर झूठी शिकायत करते है। उन नेताओं में ही दो फाड़ होगई अवैध खनन पूरी तरह से बंद है। चंदा नही देने पर जिला खनिज अधिकारी की झूठी शिकायत की जारही है।


Body:जानकरी के अनुसार कांग्रेस में अब गुटबाजी उजागर होती नजर आरही है कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राहुल यादव उनके कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों खनिज मंत्री से भोपाल जाकर जिला खनिज अधिकारी मो.आरिफ खान पर आरोप लगाकर शिकायत की थी......

कमलनाथ सरकार के मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील से मीडिया ने इस शिकायत पर सवाल किया तो मंत्री अकील का सीधा कहना था कि शिकायतकर्ता इस अधिकारी से चंदा मांगने पहुंचे थे, चंदा न मिलने पर उन्होंने झूठी शिकायत की है। मंत्री आरिफ अकील जिला खनिज अधिकारी मो.आरिक खान के समर्थन में उतर आए.....

गौरतलब है कि सीहोर के कांग्रेस के तीनो कार्यकारी जिला अध्यक्ष पर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील कई फटकार लगा चुके है। एक बार फिर झूटी शिकायत करने पर खनीज अधिकारी के समर्थन में मंत्री उतर आए.....


बाईट-आरिफ अकील, कैबिनेट मंत्री..Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.