सीहोर। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि आज 48 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं कोविड केयर सेंटर से 12 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, भोपाल में उपचार करा रहे व्यक्ति भी रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए जिनकी संख्या 12 है.
इस तरह आज कुल 24 व्यक्ति रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जिले में अब तक रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 525 हो गई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की उपचार के दौरान भोपाल में मौत की सूचना प्राप्त भी हुई है, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 21 पहुंच गया है.
आज 498 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. पॉजिटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट और बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है.
वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है, प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए हैं. सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है और स्वास्थ्य सर्वे दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.
जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 794 है. जिसमें से 21 की मौत हो चुकी है और 525 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं और वर्तमान में 248 पॉजिटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है.
आज कुल 498 सैंपल जांच हेतु लिए गए हैं. जिले से अब तक कुल 15 हजार 28 सैंम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 11908 सैंपलों की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव प्राप्त हुई है. साथ ही आज भी 312 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, अभी कुल 2266 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.