सतना। मुकुंदपुर स्थित व्हाइट टाइगर सफारी में शेरनी के एक शावक की मौत हो गई है. दो दिन पहले ही शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से एक की मौत हो गई है. बाकी दो शावकों के स्वास्थ्य पर भी खतरा बना हुआ है.
व्हाइट टाइगर सफारी में शावक की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. जू प्रबंधन का कहना है कि जन्म के कुछ घण्टों बाद से एक शावक दूध नहीं पी रहा था, जू प्रबंधन के मुताबिक शावक की मौत शेरनी के दांत गड़ने की वजह से हुई है.
व्हाइट टाइगर सफारी में इसके पहले भी येलो टाइगर ने दो बच्चों को दिया था जन्म, लेकिन जू प्रबन्धन इन शावकों को नहीं बचा सका था.