सतना। मैहर के नकतरा गांव में आबकारी टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम छापामारी करने पहुंची थी. ग्रामीणों का आरोपी है कि ADEO सूर्यभान कोरी के नेतृत्व में आबकारी विभाग के कुछ लोगों को छोड़कर जिले की फोर्स तो गई ही थी, साथ ही शराब ठेकेदार मंजीत भाटिया के निजी गुंडे भी गए थे. टीम के निशाने पर राम सिंह नाम का शख्स था, जो गांव का सरपंच भी है. बता दें कि टीम जैसे ही भाटिया ग्रुप के गुंडों के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर नकतरा पहुंची, ग्रामीण शराब ठेकेदार के गुंडों को देखकर भड़क गए. सैकड़ों लोगों ने आबकारी अमले और ठेकेदार के बाउंसरों को घेर कर हमला कर दिया.
ग्रामीण का आरोप है कि शराब का अवैध कारोबार ये ठेकेदार के लोग ही कराते हैं और फिर टीम लेकर छापा डलवाने आ जाते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी अमला भी ठेकेदार के इशारों पर नाचता है. किसी बात को लेकर ठेकेदार के बाउंसरों ने तेवर दिखाने की कोशिश की तो भीड़ उग्र हो गई. भीड़ ने पथराव शुरू कर आबकारी अमले और ठेकेदार के बाउंसरों को खदेड़ दिया. इसी भगदड़ में एक गाड़ी ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है.
युवक के घायल होते ही ग्रामीणों ने वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी. मैहर SDOP आरके शुक्ला ने बताया कि मैहर के नकतरा गांव में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की बिक्री कर रहे लोगों को पकड़ा. घरों मे छानबीन की जिसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों के गुस्सा होते ही आबकारी विभाग की टीम वहां से जैसे ही भागने लगी, गांव का एक युवक गाड़ी से टकरा गया, जिससे ग्रामीणों में और ज्यादा गुस्सा हो गया. मामले की जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.