सतना। जिले के केंद्रीय जेल में फिर दो कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी मिलते ही कलेक्टर खुद जिले की दो जेलों का मुआयना करने पहुंचे. इसके पहले इंदौर से सतना लाए गए पत्थर बाज कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसको लेकर केंद्रीय जेल में हड़कंप मच गया था, हालांकि हड़कम्प मचने के बाद इंदौर के उन बंदियों को यहां से रीवा और फिर वहां से भोपाल भेज दिया गया था.
सतना जिले के ही 2 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से एक महिला और एक पुरुष कैदी शामिल हैं. महिला बंदी पिछले कई दिनों से जेल के अंदर ही थी. वह जेल में रहते हुए ही कोरोना संक्रमित हुई हैं. जबकि पुरुष कैदी को पिछले महीने मैहर जेल से लाया गया था.
वहीं सेंट्रल जेल की एक महिला कैदी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसे पिछले महीने केंद्रीय जेल लाया गया था. महिला को जेल में अन्य 65 महिला बंदियों को रखे जाने वाले वार्ड में ही रखा गया था. अब महिला बंदी को अलग सेल में रख दिया गया है, रहीं 12 अन्य महिला कैदियों की भी जांच के लिए मेडिकल टीम को सेंट्रल जेल बुलाया गया है.
जेल में कैदी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिलते ही कलेक्टर अजय कटेसरिया सेंट्रल जेल पहुंच गए, उन्होंने वहां आइसोलेशन के लिए किए गए इंतजाम बंदियों को दी जा रही सुविधाएं देखीं, उन्होंने कोरोना संक्रमित कैदी और उसके साथ रहने वालों के बारे में जानकारी ली और कोरोना से बचाओ के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिए.