ETV Bharat / state

सतना: नहर में डूबने से किसान पिता-पुत्र की मौत, घंटों की मशक्कत के बाद निकाले गए शव - Madhya Pradesh

सतना की बाणसागर नहर में डूबने से किसान पिता और पुत्र की मौत हो गई. घटना खेत में पानी चलाने के वक्त हुई. नहर में बेटे को बचाने गए पिता भी तेज बहाव में बह गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

नहर में डूबने ने किसान पिता-पुत्र की हुई मौत.
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 5:56 PM IST

सतना। शहर की बाणसागर नहर में डूबने से किसान पिता और पुत्र की मौत हो गई. घटना खेत में पानी चलाने के वक्त हुई. नहर में बेटे को बचाने गए पिता भी तेज बहाव में बह गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

नहर में डूबने ने किसान पिता-पुत्र की हुई मौत.


घटना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहटा की है, जहां किसान ओमकार साकेत अपने बेटे गोकुल साकेत के साथ खेत मे पानी लगाने के लिए गया था. इसी बीच ओमकार ने गोकुल को खेत से लगी बाणसागर नहर से पंप निकालने के लिए भेज दिया. वहीं जैसे ही गोकुल नहर के पास पंप निकालने गया तो अचानक उसका पैर नहर में फिसल गया. जब ओमकार ने यह देखा तो उसे बचाने के लिए वो भी नहर में कूद गया.


पानी का बहाव तेज होने से पिता और पुत्र दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गई. घटना की खबर लगते ही आसपास के लोगों ने किसान के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों शवों को नहर से निकाला गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरु कर दी है. इस घटना से पूरे इलाके में मातम पता गया है. बेलहटा स्थित नहर मौतों की नहर साबित हो रही हैं. हाल ही में दो किशोरों की भी मौत बाणसागर नहर में डूबने से हुई थी. लेकिन, नहर प्रबंधन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

सतना। शहर की बाणसागर नहर में डूबने से किसान पिता और पुत्र की मौत हो गई. घटना खेत में पानी चलाने के वक्त हुई. नहर में बेटे को बचाने गए पिता भी तेज बहाव में बह गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

नहर में डूबने ने किसान पिता-पुत्र की हुई मौत.


घटना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहटा की है, जहां किसान ओमकार साकेत अपने बेटे गोकुल साकेत के साथ खेत मे पानी लगाने के लिए गया था. इसी बीच ओमकार ने गोकुल को खेत से लगी बाणसागर नहर से पंप निकालने के लिए भेज दिया. वहीं जैसे ही गोकुल नहर के पास पंप निकालने गया तो अचानक उसका पैर नहर में फिसल गया. जब ओमकार ने यह देखा तो उसे बचाने के लिए वो भी नहर में कूद गया.


पानी का बहाव तेज होने से पिता और पुत्र दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गई. घटना की खबर लगते ही आसपास के लोगों ने किसान के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों शवों को नहर से निकाला गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरु कर दी है. इस घटना से पूरे इलाके में मातम पता गया है. बेलहटा स्थित नहर मौतों की नहर साबित हो रही हैं. हाल ही में दो किशोरों की भी मौत बाणसागर नहर में डूबने से हुई थी. लेकिन, नहर प्रबंधन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Intro:एंकर इंट्रो ---
सतना में आज सुबह बाणसागर नहर में डूबने से किसान पिता पुत्र की दर्दनाक मौत तो गई,, घटना उस वक्त की है जब पिता पुत्र दोनों आज सुबह घर से खेत में पानी लगाने के लिए गये थे,, वही खेत से लगी बाणसागर नहर में पानी लगाने के लिए किसान पिता ने अपने पुत्र को भेजा पुत्र का पैर नहर में फिसल गया,,जिसे बचाने के लिए पिता भी नहर में कूद गया,,नहर में पानी का बहाव तेज होने से दोनों पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई ।


Body:VO 1----
घटना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहटा की जहाँ आज सुबह किसान ओमकार साकेत उम्र 40 वर्ष अपने पुत्र गोकुल साकेत उम्र 22 वर्ष के साथ खेत मे पानी लगाने के लिए गए थे,, इसी बीच पिता ने अपने पुत्र को खेत से लगी बाणसागर नहर से पंप निकालने के लिए भेजा,,और जैसे उसका पुत्र गोकुल नहर के पास पंप निकालने गया अचानक उसका पैर नहर में फिसल गया,, जिसे देख उसका पिता उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया,, पानी का बहाव तेज होने से पिता और पुत्र दोनों की उस नहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई,, घटना की खबर लगते ही आसपास के लोगों ने किसान के परिजनों को सूचना दी,, जिसके बाद परिजनों पुलिस को सूचना दी,, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों शव को नहर से रिकवर करवाया,, और पीएम पंचनामा करवाइए लिए पिता पुत्र के शव को सतना जिला अस्पताल लाया गया । पुलिस मामले पर अग्रिम कार्रवाई पर जुटी हुई है । इस घटना से पूरे इलाके में मातम पता गया है,,बेलहटा स्थित नहर मौतों की नहर साबित हो रही हैं,,चुकी अभी हाल ही में दो किशोरों की भी मौत बाणसागर नहर में डूबने से हुई थी ।ऐसे में अब नहर प्रबंधन को नहर को लाइनर सीढ़ी और फुट ब्रिज निर्माण करने की आवश्यकता है,,ताकि आसानी से जिंदगियां बचाई जा सके ।


Conclusion:byte ---
रियाज इकबाल -- SP सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.