सतना। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य चौराहों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन नगर निगम अमला एवं पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा. अतिक्रमण हटाने के दौरान पन्नीलाल चौक पर व्यापारियों और जिला प्रशासन के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन की समझाइश पर मामले को शांत कराया गया.
एसडीएम पीएस त्रिपाठी का कहना है कि 12 अगस्त को बकरीद ईद और कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान शहर में जुलूस निकाला जाएगा. जिसके लिए मुख्य चौराहो से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. साथ उनका कहना है कि दोनों त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है. उन्होंने बताया कि लोगों को ये चेतावनी भी दी गई है कि शहर भर में किए गए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाए जाए. वार्ना सख्त कार्रवाई की जाएगी.