सतना। वन मंडल मझगवां वन परिक्षेत्र के तहत चितहरा के जंगल में एक बाघ की मौत हो गई है. बाघ का शव जंगल में मिलने की सूचना के बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर उसका पोस्टमार्टम कराकर शव का दाह संस्कार कर दिया.
वन अधिकारी के मुताबिक बाघ की उम्र तीन साल के आसपास है. शव देखकर यह माना जा रहा है टाइगर की मौत दो दिन पहले हुई है. बाघ के शरीर पर पंजे और दांत के निशान थे, जिससे यह माना जा रहा है कि वयस्क बाघ की मौत दो बाघों के बीच हुए संघर्ष से हुई है.वन विभाग ने मामले की जांच शुरु कर दी है.