ETV Bharat / state

चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, 3 श्रद्धालुओं की मौत 15 घायल - चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा

चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र बगदरा घाटी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं करीब 15 लोग घायल हुए हो गए हैं.

Three people of UP died in Chitrakoot road accident
चित्रकूट सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 12:31 AM IST

सतना। जिले में बेलगाम यातायात की वजह के कारण एक बार फिर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं करीब 15 लोग घायल हुए हो गए हैं. घायलो में 4 लोगों की हालत गंभीर है. सड़क हादसे का शिकार ये सभी श्रद्धालु उत्तरप्रदेश (UP) के कौशांबी जिले के रहने वाले हैं

घटना चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र बगदरा घाटी की है. जहां श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है, करीब दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु चित्रकूट भगवान कामतानाथ के दर्शन कर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे, इसी बीच चित्रकूट मार्ग के बगदरा घाटी में ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार तेज होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई.

यूपी के कौशांबी के रहने वाले

सड़क हादसे का शिकार ये सभी श्रद्धालु उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले के रहने वाले हैं. ये लोग मैहर में शारदा माता मंदिर के दर्शन के बाद चित्रकूट लौट रहे थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली में 35 से ज़्यादा लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की रफ्तार ज़्यादा थी. उसी दौरान वो सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया.

मौके पर पहुंचे अधिकारी
खबर मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी, नायब तहसीलदार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फौरन बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को सदगुरु चिकित्सालय जानकीकुंड और मझगंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ट्रैक्टर ट्राली में मृतकों का शव के नीचे फंसा हुआ था, जिसे रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां घायलों का उपचार जारी है, मौके पर पहुंची नयागांव थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

सतना। जिले में बेलगाम यातायात की वजह के कारण एक बार फिर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं करीब 15 लोग घायल हुए हो गए हैं. घायलो में 4 लोगों की हालत गंभीर है. सड़क हादसे का शिकार ये सभी श्रद्धालु उत्तरप्रदेश (UP) के कौशांबी जिले के रहने वाले हैं

घटना चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र बगदरा घाटी की है. जहां श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है, करीब दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु चित्रकूट भगवान कामतानाथ के दर्शन कर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे, इसी बीच चित्रकूट मार्ग के बगदरा घाटी में ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार तेज होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई.

यूपी के कौशांबी के रहने वाले

सड़क हादसे का शिकार ये सभी श्रद्धालु उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले के रहने वाले हैं. ये लोग मैहर में शारदा माता मंदिर के दर्शन के बाद चित्रकूट लौट रहे थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली में 35 से ज़्यादा लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की रफ्तार ज़्यादा थी. उसी दौरान वो सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया.

मौके पर पहुंचे अधिकारी
खबर मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी, नायब तहसीलदार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फौरन बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को सदगुरु चिकित्सालय जानकीकुंड और मझगंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ट्रैक्टर ट्राली में मृतकों का शव के नीचे फंसा हुआ था, जिसे रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां घायलों का उपचार जारी है, मौके पर पहुंची नयागांव थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.