ETV Bharat / state

चोरों के हौसले बुलंद, ग्रामीण बैंक से 5 लाख का सामान चोरी

नागौद थाना क्षेत्र के सितपुरा मध्यांचल ग्रामीण बैंक में हुई चोरी,5 लाख का समान हुआ चोरी पुलिस कर रही मामले की जांच.

ग्रामीण बैंक से 5 लाख का समान चोरी
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 5:40 PM IST

सतना । बीती रात नागौद थाना क्षेत्र के सितपुरा मध्यांचल ग्रामीण बैंक में हुई चोरी. चोर बैंक का लॉकर तो नहीं तोड़ सके लेकिन बैंक के जरूरी दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक समान पर हाथ साफ कर गए. हैरानी की बात है कि मध्यांचल बैंक की इस साख में यह पहली घटना नही बल्कि चोरी की यह चौथी वारदात हैं.

ग्रामीण बैंक से 5 लाख का समान चोरी

आपको बता दें कि सड़क के किनारे स्थित इस बैंक में चोरों ने बीती रात ताला तोड़ दिया. हालांकि चोर लॉकर को नहीं खोल पाये लेकिन बैंक में लगे 3 कम्प्यूटर, 1 सर्वर , राऊटर, 10 बैटरी, पंखे, कूलर को चोरी करके ले गए.

बैंक मैनेजर ने बताया कि सुबह जब उन्हें सूचना मिली की बैंक का ताला टूटा हुआ है, और बैंक के अंदर सभी सामान बिखरा पड़ा था, बैंक के कंप्यूटर,पंखा,कूलर,बैटरी सभी चोरी हो चुकी थी.बैंक मैनेजर की माने तो लगभग 5 लाख का समान चोरी हुआ हैं.जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया व मामले को दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई हैं.

सतना । बीती रात नागौद थाना क्षेत्र के सितपुरा मध्यांचल ग्रामीण बैंक में हुई चोरी. चोर बैंक का लॉकर तो नहीं तोड़ सके लेकिन बैंक के जरूरी दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक समान पर हाथ साफ कर गए. हैरानी की बात है कि मध्यांचल बैंक की इस साख में यह पहली घटना नही बल्कि चोरी की यह चौथी वारदात हैं.

ग्रामीण बैंक से 5 लाख का समान चोरी

आपको बता दें कि सड़क के किनारे स्थित इस बैंक में चोरों ने बीती रात ताला तोड़ दिया. हालांकि चोर लॉकर को नहीं खोल पाये लेकिन बैंक में लगे 3 कम्प्यूटर, 1 सर्वर , राऊटर, 10 बैटरी, पंखे, कूलर को चोरी करके ले गए.

बैंक मैनेजर ने बताया कि सुबह जब उन्हें सूचना मिली की बैंक का ताला टूटा हुआ है, और बैंक के अंदर सभी सामान बिखरा पड़ा था, बैंक के कंप्यूटर,पंखा,कूलर,बैटरी सभी चोरी हो चुकी थी.बैंक मैनेजर की माने तो लगभग 5 लाख का समान चोरी हुआ हैं.जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया व मामले को दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई हैं.

Intro:एंकर इंट्रो --
सतना में चोरो के हौसले बुलंद, बीती रात चोरो ने नागौद थाना क्षेत्र के सितपुरा मध्यांचल ग्रामीण बैंक को निशाना बनाया । चोर बैंक का लॉकर तो नही तोड़ सके अलबत्ता बैंक के जरूरी दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक समान पर जरूर हाँथ साफ कर गए ।हैरत की बात है कि मध्यांचल बैंक की इस साख में यह कोई पहली घटना नही है बल्कि चोरी की यह चौथी वारदात है ।


Body:Vo --
बार बार चोरी की वारदात से न सिर्फ चोरो के हौसले बुलंद किये है, बल्कि आज फिर बैंक के नागौद थाना अंतर्गत सितपुरा में मध्यांचल बैंक को चोरों ने निशाना बना डाला है,बैंक की इस साखा में चोरी की यह पहली वारदात नही है जहां बड़े आसानी से सड़क के किनारे स्थित इस बैंक में चोरो ने बीती रात ताला चटका डाला ।हालांकि चोर लॉकर को नही खोल पाये लेकिन बैंक में लगे 3 कप्यूटर, 1 सर्वर , राऊटर, 10 बैटरी, पंखे, कूलर चोरी कर ले गए ।इस बारे में बैंक मैनेजर ने बताया कि सुबह जब उन्हें सूचना मिली की बैंक का ताला टूटा हुआ है, और बैंक के अंदर जा कर देखा तो सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था, बैंक के कंप्यूटर पंखा कूलर बैटरी सभी चोरी हो चुका था ।बैंक मैनेजर की माने तो लगभग 5 लाख का समान चोरी हुआ है ।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया और मामले को दर्ज कर जाँच में जुट गई हैं ।

Conclusion:Byte --
शंकर प्रसाद द्विवेदी -- बैंक मैनेजर ।
Byte --
गौतम सोलंकी -- ASP सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.