सतना। अमरपाटन के रामनगर तहसील परिसर में नायब तहसीलदार दीपक द्विवेदी के रीडर को रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रीडर पुष्पेंद्र सोनी नायब तहसीलदार के कार्यालय में एक किसान से रिश्वत ले रहा था.
रामनगर तहसील के हिनौती गांव के शिवेंद्र तिवारी ने अपनी पैतृक जमीन का बंटवारा नामांतरण कराने रामनगर तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था. तभी से शिवेंद्र तिवारी कार्यालय के चक्कर काट रहा था, इसी बीच नायब तहसीलदार के रीडर ने किसान शिवेंद्र तिवारी से नामांतरण जल्दी कराने के लिए रिश्वत की मांग कि थी, जिसकी शिकायत किसान ने रीवा लोकायुक्त से की. 20 सदस्यीयों की टीम ने रामनगर तहसील परिसर में नायब तहसीलदार दीपक द्विवेदी के रीडर को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ भ्रस्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.