सतना। कोविड-19 पूरे देश में एक वैश्विक आपदा के रूप में है, जिसकी वजह से देशभर में लॉकडाउन किया गया, मध्यप्रदेश के सतना जिले में लॉक डाउन के दूसरे स्टेज का पहला दिन था, इसमें शहर भर में लॉकडाउन का पालन उसी तरीके से किया जा रहा है. बुधवार को दूसरे स्टेज के पहले दिन सतना पुलिस अधीक्षक पूरे दलबल के साथ शहर की सड़कों पर लॉकडाउन का जायजा लेने निकले, इस बीच शहरवासियों की अनोखी पहल सामने आई.
शहरवासियों ने सतना पुलिस का घर की छतों से और दरवाजों पर खड़े होकर पुष्प वर्षा करते हुए तालियां बजाकर सम्मान किया. इस सम्मान में बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों तक सभी ने सतना पुलिस का सम्मान बढ़ चढ़कर किया. सतना पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि आप सभी लोग इसी तरह लॉकडाउन का सहयोग बनाए रखें और सभी से दूरियां बना कर घरों में रहें सुरक्षित रहें, तभी हमारा देश और समाज सुरक्षित रह सकेगा.
कोरोना की इस लड़ाई का एकमात्र यह सबसे बड़ा विकल्प है, इसलिए सभी शहरवासी एवं जिले वासी पुलिस प्रशासन का सहयोग जरूर बनाए रखें. कोविड-19 की इस लड़ाई में दिन रात अपने घर परिवार से दूर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मियों की इन दिनों सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है, इनकी वजह से आज लोग कोविड-19 की महामारी से बचे हुए हैं. इस कोविड-19 की लड़ाई में पुलिसकर्मियों के सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है, जो दिन रात शहर के सड़कों पर खड़े होकर लोगों से घर में रहने की अपील करते हैं .