ETV Bharat / state

संघर्ष, मेहनत और दुख का पहाड़, पति गुजरे, नहीं मानी हार, शांति के आत्मविश्वास ने कर दिया कमाल - आत्मविश्वास की मिसाल

सतना के मैहर की शांति मौर्य ने उम्र के उस पड़ाव में नई शुरूआत कर साबित कर दिखाया है कि खुद पर भरोसा हो तो शख्स किसी मजबूरी के आगे घुटने नहीं टेक सकता. अपने पति के देहांत के बाद किस तरह शांति ने चूल्हा-चौका से निकल बाहरी दुनिया में संघर्ष किया और अपने बेटे का ग्रेजुएशन कंप्लीट कराया, देखें ये रिपोर्ट-

shanti-maurya-from-satna-setting-an-example-of-women-empowerment
आत्मविश्वास की मिसाल शांति
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 7:54 PM IST

सतना। हौसला हो तो कोई भी बंधन आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता, और खुद पर भरोसा हो तो शख्स किसी मजबूरी के आगे घुटने नहीं टेक सकता. ऐसी ही हौसलों की उड़ान और आत्मविश्वास की मिसाल हैं शांति मौर्य. सतना जिले के मैहर की शांति ने देशभर में महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है. शांति ने बता दिया कि परिस्थितियों से लड़ना चाहिए, हार मानकर खुद पर बेसहारा का दाग नहीं लगने देना चाहिए. मुसीबतों से लड़ किस तरह शांति ने अपने बेटे को पढ़ाया और चूल्हे-चौके से निकल बाहरी दुनिया में संघर्ष किया, वो कहानी ही अद्भुत है.

मैहर की ओइला ग्राम निवासी शांति मौर्य 2016 के पहले तक एक गुमनाम चेहरा थी. जिनका काम सिर्फ घर के अंदर और चूल्हे-चौके तक सिमटा हुआ था. अक्टूबर 2016 में एक दिन अचानक सड़क हादसे में शांति के पति की मौत हो गई, जिसके बाद शांति अंदर से टूटी. लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि परिस्थितियों के सामने घुटने टेकने से कुछ नहीं होगा. खुद ही बाहर निकल आगे बढ़ने होगा. जिसके बाद शांति ने हौसला बांध अपने कदम बढ़ाए.

आत्मविश्वास की मिसाल शांति

शांति के पति की एक छोटी सी दुकान थी और मछली पालन का काम भी. वे एक छोटे से तालाब में मछली पालन करते थे. अपने पति के देहांत के बाद शांति ने साहस के साथ खुद पूरा जिम्मा उठाया और एक साल के अंदर वह कर दिखाया जिससे लोग ही नहीं प्रशासनिक अधिकारी भी उनकी मिसाल दे रहे हैं.

शांति इस काम में पूरी तरह से नई थी. उन्हें न तो मछली पालन का कोई अनुभव था और न ही दुकान संचालन का. लेकिन शांति ने सब सीखा जब शुरुआत तालाब में बीज डालने और खुद ही अपने हाथों से जाल बुनने से की. और धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाने लगी. उन्होंने सारे काम सीखे और माहिर हो गईं. शांति ने अपने व्यापार में इतना विस्तार किया कि उन्होंने खुद अपनी आमदनी से 800 मुर्गियों का एक पोल्ट्री फॉर्म भी खोल लिया. इसके अलावा वह पोल्ट्री फॉर्म से निकलने वाले मुर्गियों के बीट को अपने खेतों में सब्जी उगाने बतौर खाद भी उपयोग करती हैं.

अकेले तय किए इस सफर में अब शांति का हाथ उनका बेटा जयंत भी बटा रहा है. जयंत ने बताया कि उनकी मां उनके लिए आइडल हैं. सेकंड ईयर की पढ़ाई के दौरान पिता की मौत हुई. उस मुसीबत की घड़ी में भी उनकी मां ने उनकी पढ़ाई नहीं रूकने दी. अकेले सब कुछ संभाला और ग्रेजुएशन कंप्लीट कराया.

शांति वह साहसी महिला हैं जिन्होनें साबित कर दिखाया है कि आत्मविश्वास और हौसला हो तो कोई भी मजबूरी के आगे घुटने नहीं टेक सकता. इसके अलावा सीखने और शुरूआत करने की कोई उम्र नहीं होती.

सतना। हौसला हो तो कोई भी बंधन आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता, और खुद पर भरोसा हो तो शख्स किसी मजबूरी के आगे घुटने नहीं टेक सकता. ऐसी ही हौसलों की उड़ान और आत्मविश्वास की मिसाल हैं शांति मौर्य. सतना जिले के मैहर की शांति ने देशभर में महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है. शांति ने बता दिया कि परिस्थितियों से लड़ना चाहिए, हार मानकर खुद पर बेसहारा का दाग नहीं लगने देना चाहिए. मुसीबतों से लड़ किस तरह शांति ने अपने बेटे को पढ़ाया और चूल्हे-चौके से निकल बाहरी दुनिया में संघर्ष किया, वो कहानी ही अद्भुत है.

मैहर की ओइला ग्राम निवासी शांति मौर्य 2016 के पहले तक एक गुमनाम चेहरा थी. जिनका काम सिर्फ घर के अंदर और चूल्हे-चौके तक सिमटा हुआ था. अक्टूबर 2016 में एक दिन अचानक सड़क हादसे में शांति के पति की मौत हो गई, जिसके बाद शांति अंदर से टूटी. लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि परिस्थितियों के सामने घुटने टेकने से कुछ नहीं होगा. खुद ही बाहर निकल आगे बढ़ने होगा. जिसके बाद शांति ने हौसला बांध अपने कदम बढ़ाए.

आत्मविश्वास की मिसाल शांति

शांति के पति की एक छोटी सी दुकान थी और मछली पालन का काम भी. वे एक छोटे से तालाब में मछली पालन करते थे. अपने पति के देहांत के बाद शांति ने साहस के साथ खुद पूरा जिम्मा उठाया और एक साल के अंदर वह कर दिखाया जिससे लोग ही नहीं प्रशासनिक अधिकारी भी उनकी मिसाल दे रहे हैं.

शांति इस काम में पूरी तरह से नई थी. उन्हें न तो मछली पालन का कोई अनुभव था और न ही दुकान संचालन का. लेकिन शांति ने सब सीखा जब शुरुआत तालाब में बीज डालने और खुद ही अपने हाथों से जाल बुनने से की. और धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाने लगी. उन्होंने सारे काम सीखे और माहिर हो गईं. शांति ने अपने व्यापार में इतना विस्तार किया कि उन्होंने खुद अपनी आमदनी से 800 मुर्गियों का एक पोल्ट्री फॉर्म भी खोल लिया. इसके अलावा वह पोल्ट्री फॉर्म से निकलने वाले मुर्गियों के बीट को अपने खेतों में सब्जी उगाने बतौर खाद भी उपयोग करती हैं.

अकेले तय किए इस सफर में अब शांति का हाथ उनका बेटा जयंत भी बटा रहा है. जयंत ने बताया कि उनकी मां उनके लिए आइडल हैं. सेकंड ईयर की पढ़ाई के दौरान पिता की मौत हुई. उस मुसीबत की घड़ी में भी उनकी मां ने उनकी पढ़ाई नहीं रूकने दी. अकेले सब कुछ संभाला और ग्रेजुएशन कंप्लीट कराया.

शांति वह साहसी महिला हैं जिन्होनें साबित कर दिखाया है कि आत्मविश्वास और हौसला हो तो कोई भी मजबूरी के आगे घुटने नहीं टेक सकता. इसके अलावा सीखने और शुरूआत करने की कोई उम्र नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.