सतना। प्रदेश को बचाओ मुख्यमंत्री जी यह बात मैहर के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कही है. उन्होंने प्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी से बचाने के लिए पूर्ण लॉकडाउन या फिर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही.
- बीजेपी विधायक ने पत्र में यह लिखा
मध्य प्रदेश के मैहर विधानसभा क्षेत्र बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विंध्य के बुरे हाल का खाका खींचा है. उन्होंने लिखा कि यही हाल समूचे मध्यप्र देश का है, सतना से रीवा में सहित पूरे विंध्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा नहीं है. संक्रमित पेशेंट को रीवा से जबलपुर ले जाने का कोई फायदा नहीं है. इलाज की मंडी नागपुर का स्वयं में बुरा हाल है. भोपाल हो या दिल्ली सबकी यही स्थिति है. प्रदेश में न बेड हैं न वेंटीलेटर, ऑक्सीजन के बिना मरीज दम तोड़ रहे हैं, जरुरी दवाओं का इंतजाम नहीं है, रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए हाहाकार है, जांचें नहीं हो रही हैं, टीवी चैनलों में सब ठीक है, जैसे बयान मजाक बन कर रह गए हैं, प्रदेश का हर आदमी दहशत में है, ऐसे में प्रदेश को बचाने की जिम्मेदारी आपकी है.
स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने ही घर में घिरी सरकार, अब नारायण त्रिपाठी ने उठाए सवाल
- विधायक ने हालात से निपटने के लिए दिए दो सुझाए
विधायक ने पत्र में सुझाव लिखते हुए कहा है कि या तो संक्रमित मरीजों के लिए आवश्यक दवाएं, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, वेंटीलेटर की व्यवस्था के साथ डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट जैसी समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराएं या फिर प्रदेश के अति गरीब, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के हर घर में खाने-पीने की व्यवस्था करके पूरे प्रदेश में एक माह का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दें. इस दौरान मेडिकल टीमें घर-घर जाकर कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन करें और संक्रमितों को घर पर ही उपचार उपलब्ध कराएं.