सतना : पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले अंतरर्राज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों में से 3 लोगों को किया गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से दो आरोपी पूर्व से ही सूरत जेल में हैं, तीन अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है, आरोपियों के पास से पुलिस ने 30 एटीएम कार्ड अवैध देशी कट्टा सहित 50 हजार नकदी और घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर लिया है.
एटीएम फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश
सतना पुलिस के हाथ बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सतना जिले में लगातार हो रही एटीएम कार्ड फ्रॉड की घटनाओं को लेकर विशेष टीम बनाई गई थी. पुलिस की एक विशेष टीम ने एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है, इस गिरोह में कुल 8 सदस्य हैं, जो पिछले 2 सालों से एटीएम फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, इन आरोपियों ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और सूरत में भी घटना को अंजाम दिया है, इन सभी आरोपियों ने करीब 400 लोगों को अपना शिकार बनाया है.
कई एटीएम कार्ड, नकदी और देसी कट्टा बरामद
पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के 30 एटीएम कार्ड, एक अवैध देसी कट्टा, 50 हजार नगदी और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने बरामद किया है.
कहां के रहने वाले हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में दीपक, आकाश और शिवम यूपी के प्रयागराज के रहने वाले हैं, जबकि मनीष और रोहित भदोही में रहते हैं. जो सतना से गिरफ्तार किए गए हैं.