सतना: एमपी के जिले सतना में घर जा रहे एक व्यक्ति का रास्ता रोककर चार नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. ये घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी मोहल्ले की. पुलिस मामला दर्ज आरोपी की तलाश में जुटी गई है.
घर आते समय बदमाशों ने किया हमलाः जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार और सोमवार की दरमियानी रात उस वक्त सनसनी फैल गई.जब राकेश गजरानी उम्र 40 वर्ष निवासी डालीबाबा मोहल्ला शहर के झूलेलाल मंदिर के पास से स्कूटी से अपने घर जा रहा था और रास्ते में घात लगाए बैठे 4 नकाबपोश बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया. हमले में राकेश को लहूलुहान कर उसकी गाड़ी और पास में रखे कैश को लूटकर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित की माने चारों युवक बाइक सवार थे और सभी ने अपना फेस कवर कर रखा था. पीड़ित ने बताया कि मेरे ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसके चलते हैं मेरे सिर में गंभीर चोटें भी आई और स्कूटी में डेढ़ लाख रुपये रखा हुआ था. बदमाश स्कूटी के कैश लेकर कर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने सतना जिला चिकित्सालय में राकेश को भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उपचार जारी है.
डॉक्टर पर अज्ञात व्यक्ति ने किया हमलाः खरगोन से मिली एक अन्य खबर के अनुसार जिले के करही थाना क्षेत्र में निजी क्लीनिक पर प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर के पिता पर अज्ञात ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले से घायल हुए डॉक्टर के पिता को 25 टांके लगाए गए. घायल को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इलाज के बहाने से आया आरोपीः जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि नगर के नामी डॉक्टर के घर पर स्थित क्लीनिक पर एक अज्ञात युवक इलाज के बहाने से आया था. जिसने डॉक्टर के पिता दिलीप पाटीदार पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिता के शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने भाग रहे युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया.
वन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को बंधक बनाकर 2 दिनों तक पीटा, शरीर में आईं चोटें
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस: घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि डॉक्टर के पिता पर हमला करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर हमला करने के कारणों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है.