सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिले में स्वास्थ्य महकमा कहीं एक्सपायरी डेट की दवाएं बांट रहा है. तो कहीं एक्सपायरी डेट के पहले ही दवाइयों को अस्पताल से बाहर खुले आसमान के नीचे फेंक देता है. अगर कोई भी मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए जाता है तो उसका उपचार भी समय पर नहीं किया जाता है और दवाइयों के लिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.
बता दें कि जिला शासन की ओर से आने वाली दवाइयों को एक्सपायरी डेट के पहले ही खुले आसमान के नीचे कूड़ेदान में फेंक दिया गया, कहीं ना कहीं आर्थिक क्षति पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है, दवाइयों खुले आसमान के नीचे फेंकने से संक्रमण जैसी बड़ी बीमारियों का भी खतरा बढ़ सकता है.
सतना जिले में जहां एक ओर कोरोना काल में निजी नर्सिंग होम के संचालक अपने आप को बंद करके बैठे हुए हैं, ऐसे में आम लोग सरकारी सिस्टम पर आश्रित हैं. लेकिन सरकारी सिस्टम का यह बदहाल तरीका कहीं ना कहीं सरकार की जमीनी हकीकत बयां कर रहा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा इन दवाइयों को एक्सपायरी डेट के पहले ही फेंक देना कहीं ना कहीं एक बड़ा सवाल सिस्टम पर भी खड़ा कर रहा है.