ETV Bharat / state

पुलिस की गोली से आरोपी की मौत पर ग्रामीणों का बवाल, पथराव के बाद लाठीचार्ज - मृतक आरोपी का नाम राजपति कुशवाहा

सतना के सिंहपुर थाना में एक चोरी के आरोपी की मौत के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया है. भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

Ruckus
ग्रामीणों का हंगामा
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 12:52 PM IST

सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक चोरी के आरोपी की मौत गोली लगने से हो गई है. आरोपी को थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगी है. गोली लगने से घायल आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे रीवा रेफर किया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घाटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया है. बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया है. वहीं भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

ग्रामीणों का हंगामा

मृतक आरोपी का नाम राजपति कुशवाहा बताया जा रहा है. सिंहपुर थाने को घटना के बाद सील कर दिया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है, इधर मृतक के परिजन ने थाना प्रभारी पर शराब के नशे में गोली चलाने का आरोप लगाया है, आक्रोशित परिजन ने नागौद कालिंजर हाइवे पर चक्काजाम भी कर दिया है.

Stone pelt
पुलिस पर पथराव

पढ़ें : पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत, टीआई की सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली

मृतक आरोपी के परिजन का कहना है कि दो माह पहले की चोरी की घटना अंजाम देने पर राजपति कुशवाहा को कल यानि 27 सितंबर को थाने लेकर आये थे. परिजन आरोपी को रात में खाना देने आए थे, लेकिन पुलिस ने राजपति से परिजनों को मिलने नहीं दिया गया, उसके परिजनों से खाना लेकर पुलिस ने रख लिया और थाने की लाइट बंद कर दी गई थी और उसके बाद परिजन को उसकी मौत की खबर मिली.

Family uproar
परिजनों का हंगामा

सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक चोरी के आरोपी की मौत गोली लगने से हो गई है. आरोपी को थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगी है. गोली लगने से घायल आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे रीवा रेफर किया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घाटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया है. बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया है. वहीं भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

ग्रामीणों का हंगामा

मृतक आरोपी का नाम राजपति कुशवाहा बताया जा रहा है. सिंहपुर थाने को घटना के बाद सील कर दिया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है, इधर मृतक के परिजन ने थाना प्रभारी पर शराब के नशे में गोली चलाने का आरोप लगाया है, आक्रोशित परिजन ने नागौद कालिंजर हाइवे पर चक्काजाम भी कर दिया है.

Stone pelt
पुलिस पर पथराव

पढ़ें : पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत, टीआई की सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली

मृतक आरोपी के परिजन का कहना है कि दो माह पहले की चोरी की घटना अंजाम देने पर राजपति कुशवाहा को कल यानि 27 सितंबर को थाने लेकर आये थे. परिजन आरोपी को रात में खाना देने आए थे, लेकिन पुलिस ने राजपति से परिजनों को मिलने नहीं दिया गया, उसके परिजनों से खाना लेकर पुलिस ने रख लिया और थाने की लाइट बंद कर दी गई थी और उसके बाद परिजन को उसकी मौत की खबर मिली.

Family uproar
परिजनों का हंगामा
Last Updated : Sep 28, 2020, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.