सतना। रीवा लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों ₹25 सौ रिश्वत लेते हल्का पटवारी को गिरफ्तार किया है. शहर कोलगवा हल्के में पदस्थ पटवारी ने फरियादी से नामांतरण के नाम पर 3 हजार रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद फरियादी ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से की थी. आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
फरियादी अरुण कुमार ने बताया कि पटवारी द्वारा नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर 3 हजार रिश्वत की मांग की गई थी, जिसका सौदा 25 सौ रुपए में फिक्स हो गया था और इसकी शिकायत उसने लोकायुक्त में की. जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने गुरूवार को शहर के स्वामी चौराहे में हल्का पटवारी सुरेश मिश्रा के ऑफिस में पहुंची. जहां फरियादी की शिकायत पर 25 सौ रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया.
शिकायत के अनुसार रीवा लोकायुक्त के 12 सदस्य टीम ने गुरूवार को मुख्तियार गंज स्थित हल्का पटवारी सुरेश मिश्रा के ऑफिस में छापामार कार्रवाई की, जहां पटवारी सुरेश मिश्रा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए. आवश्यक लिखा पढ़ी और उस सीलिंग की कार्यवाही की गई, साथ ही पटवारी से स्वयं के मुचलके भरवाए गए. लोकायुक्त द्वारा पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला कायम कर कार्रवाई की जा रही है.