सतना। लॉकडाउन खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा और बढ़ गया है. ऐसे में मध्यप्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव फैज अहमद किदवई ने सतना के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अमरपाटन व मैहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
सतना जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव ने अस्पताल में कोरोना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली. इस दौरान जिला अस्पताल में कुछ कमियां मिली, जिसको जल्द ठीक करने के लिए प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए.
प्रमुख सचिव ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद खतरा गया नहीं है, बल्कि बढ़ जाएगा. इसके लिए आम लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है. साथ ही बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना है, जबकि जरा सा भी लक्षण दिखे तो स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराना आवश्यक है.
ये सभी लोगों को समझना होगा, इसके साथ ही ये भी बताया कि शहर से ज्यादा गांव के लोग समझदार हैं. शहर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग समझ नहीं रहे हैं क्योंकि अधिकांश प्रकरण शहरों से ही आए हैं, ऐसे में शहर के लोगों को इस महामारी से बचने के लिए एहतियात बरतने की आवश्यकता है.