सतना। सिटी कोतवाली थाना (City Kotwali Police Station) क्षेत्र पंजाबी मोहल्ला जमुना कॉलोनी में सीएसपी की टीम में नकली ऑयल फैक्ट्री (Fake Oil Factory) में छापामार कार्रवाई की. कार्यवाई के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली ऑयल (Fake Oil) बरामद किया. इसमें विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के मूवी ऑयल, ब्रेक ऑयल, इंजन ऑयल है. इसके साथ ही ऑयल पैक करने वाली मशीन, डिब्बों में ब्रांडेड कंपनियों को लगाए जाने वाले स्टीकर, क्यूआर कोड और प्लास्टिक के डिब्बे भी पुलिस को मौके से मिले है.
सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सतना सीएसपी को मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकली मूवी ऑयल, ब्रेक ऑयल, इंजन ऑयल बरामद हुआ है. बरामद किए गए ऑयल की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है. साथ ही बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, पैकिंग मशीने मिली है. यह फैक्ट्री करीब 6 कमरों की है.
कहीं आप भी तो नहीं पी रहे जहरीला दूध? जानिए कहां मिली नकली दूध बनाने की फैक्ट्री
संचालक के बेटे को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री जसविंदर सिंह के नाम से संचालित हो रही थी. फैक्ट्री संचालक जसविंदर सिंह के बेटे जयदीप सिंह को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि मेरे पिता जसविंदर सिंह यह पूरा काम देखते हैं. मैं BE इंजीनियरिंग का छात्र हूं. 2 साल से मैं सतना में इस कार्य को देख रहा हूं.
सीएसपी ने मुखबिर की सुचना पर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकली ऑयल, ऑयल पैक करने वाली मशीन, डिब्बों में ब्रांडेड कंपनियों को लगाए जाने वाले स्टीकर, क्यूआर कोड और प्लास्टिक के डिब्बे मिले है. यह फैक्ट्री 6 कमरों की है. अभी इस मामले में फैक्ट्री संचालक के बेटे को गिरफ्तार किया है.
- धर्मवीर सिंह, एसपी, सतना