सतना। पूरे प्रदेश में आज यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसके तहत जिले में पुलिस परेड ग्राउंड से बाइक रैली का निकाली गई, जिसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ कालेजों के छात्र भी शामिल हुए.
बता दें कि इस रैली को सतना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस पुलिस परेड ग्राउंड में समाप्त हुई. इस रैली का मुख्य उद्देश्य यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करना है, ताकि जो लोग दोपहिया वाहन चलाते हैं वे सभी हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाएं, साथ ही शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं.
वहीं अक्सर देखा जाता है कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटनाएं मौत को दस्तक दे देती हैं. यही वजह है कि सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और होने वाली दुर्घटनाओं से बचना चाहिए. सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरे 7 दिनों तक चलेगा और हर दिन नए-नए तरीकों से लोगों को यातायात के बारे में जागरूक किया जाएगा.