ETV Bharat / state

बबली कोल गैंग का सदस्य गिरफ्तार, कुख्यात पर था 10 हजार रुपए का इनाम - Babli Coal gang member arrested

सतना पुलिस ने बबली कोल गैंग के फरार डकैत दद्दू उर्फ हेमराज कोल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से देसी राइफल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

Hemraj kol arrested
हेमराज कोल गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 12:48 PM IST

सतना। पुलिस ने डकैत बबली कोल गैंग के फरार 10 हजार के इनामी डकैत दद्दू उर्फ हेमराज कोल को देसी राइफल और कारतूसों के साथ मिचकुरीन घाटी के जंगल के रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया है.

बबली कोल गैंग का सदस्य गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दद्दू उर्फ हेमराज कोल, बड़ा कोलान डोडा गांव का रहने वाला है. बदमाश, डकैत बबली कोल और लवलेश कोल के साथ मिलकर मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के जंगलों में लूटपाट व मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देता था. लेकिन दोनों कुख्यात डकैतों के मारे जाने के बाद बदमाश दद्दू कोल नई गैंग बनाने की फिराक में लोगों की तलाश में जुटा हुआ था. पुलिस ने उससे पहले ही उसे दबोच लिया.

बदमाश दद्दू कोल, डकैत बबली कोल और लवलेश कोल के मारे जाने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए झांसी भाग गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए सतना पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था.

सतना। पुलिस ने डकैत बबली कोल गैंग के फरार 10 हजार के इनामी डकैत दद्दू उर्फ हेमराज कोल को देसी राइफल और कारतूसों के साथ मिचकुरीन घाटी के जंगल के रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया है.

बबली कोल गैंग का सदस्य गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दद्दू उर्फ हेमराज कोल, बड़ा कोलान डोडा गांव का रहने वाला है. बदमाश, डकैत बबली कोल और लवलेश कोल के साथ मिलकर मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के जंगलों में लूटपाट व मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देता था. लेकिन दोनों कुख्यात डकैतों के मारे जाने के बाद बदमाश दद्दू कोल नई गैंग बनाने की फिराक में लोगों की तलाश में जुटा हुआ था. पुलिस ने उससे पहले ही उसे दबोच लिया.

बदमाश दद्दू कोल, डकैत बबली कोल और लवलेश कोल के मारे जाने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए झांसी भाग गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए सतना पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था.

Last Updated : Sep 9, 2020, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.