सतना। अमरपाटन नेशनल हाइवे नंबर 7 के ग्राम कटहा मोड़ पर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम किया जिसे खुलवाने के लिए पुलिस और ग्रामीणों में जमकर झड़प हुई. करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय विधायक की समझाइश पर जाम खुला.
घटना सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र ग्राम बारी कटहा मोड़ के पास हुई. देर शाम बाइक सवार युवक को अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी जिसमें मोटर साइकिल सवार हेमराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं दूसरा बाइक सवार युवक कमलेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अमरपाटन से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया .