सतना। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में सक्रंमित मरीजों के इलाज के लिये जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड नंबर-2 में 35 बेड का सेंट्रल सप्लाई ऑक्सीजन युक्त नया कोविड वार्ड का अव्यवस्था के बीच प्रारंभ किया गया है. वार्ड के उद्घाटन के समय सेंट्रल सप्लाई ऑक्सीजन सिस्टम फेल हो गया है. प्रभारी मंत्री और सांसद के सामने ऑक्सीजन के सिस्टम ने काम नहीं किया तो SDM ने जिम्मेदारों कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.
सिलण्डेर में नहीं मिली ऑक्सीजन
निर्देशों के बाद भी जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं बद से बदतर हैं. जिला अस्पताल में नव निर्मित कोविड वार्ड का जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह ने जायजा लिया. इस दौरान जब सांसद ने ऑक्सीजन लाइन का परीक्षण करने के लिए चालू करने को कहा तो पता चला कि ऑक्सीजन ही नहीं आ रही है. जानकारी में सामने आया कि यहां खाली ऑक्सीजन सिलेण्डर लगा हुआ है.
अब ऑटो में दो और कार में बैठ सकेंगे सिर्फ तीन लोग, गृह विभाग ने जारी किए निर्देश
सांसद ने जिला अस्पताल प्रशासक इकबाल सिंह ने बेडों की जानकारी चाही तो वह भी सही नहीं बता सके. इस बात से भड़के सांसद ने फटकार लगाई और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश एसडीएम को दिए. नाराज मंत्री ने भी कहा कि जब व्यवस्था दुरुस्त हो तभी बुलाया करो. इस दौरान एसडीएम, सिविल सर्जन सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इसके बाद प्रभारी मंत्री और सांसद ने चिकित्सकों की बैठक लेकर कोविड मरीजों की जानकारी ली.