ETV Bharat / state

घर से 100 किमी पहले प्रवासी मजदूर ने तोड़ा दम, गुजरात से जा रहा था चुरहट

author img

By

Published : May 21, 2020, 10:58 AM IST

सतना में दूसरे राज्य से पैदल चलकर आए प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, मजदूर पहले से ही बीमार था और तेज धूप में पैद चलने की वजह से उसकी मौत हो गई, जो गुजरात से सीधी के चुरहट जा रहा था.

Migrant laborers
सड़क पर बैठे मजदूर

सतना। देश में लॉकडाउन के बीच हादसे व अन्य वजहों से लगातार हो रही मजदूरों की मौत ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. प्रदेश के कई हिस्सों में रोजाना मजदूरों की मौत की खबरें आ रही हैं, सतना में गुरूवार को सिविल लाइन चौराहे पर एक और मजदूर की मौत हो गई.

मजदूर की हुई मौत

बताया जा रहा है कि मजदूर पहले से ही टीबी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था. लगातार पैदल चलने के चलते उसकी मौत हो गई. जैसे ही मजदूर सिविल लाइन चौराहे पर पहुंचा, उसके कुछ ही मिनटों बाद उसकी मौत हो गई. मजदूर सीधी के चुरहट का रहने वाला था.

लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से मजदूर साधन नहीं मिलने पर पैदल ही अपने घर की ओर लौट रहे हैं, चिलचिलाती धूप में पैदल चलना कहीं न कहीं मजदूरों के लिए घातक साबित हो रहा है, ऐसे में बड़ा सवाल है कि सरकार के तमाम वादे जो मजदूरों के लिए किए जा रहे हैं, वो कहां हैं. हर दिन हो रही मौतें कहीं न कहीं सरकारी दावों की पोल खोल रही है.

सतना। देश में लॉकडाउन के बीच हादसे व अन्य वजहों से लगातार हो रही मजदूरों की मौत ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. प्रदेश के कई हिस्सों में रोजाना मजदूरों की मौत की खबरें आ रही हैं, सतना में गुरूवार को सिविल लाइन चौराहे पर एक और मजदूर की मौत हो गई.

मजदूर की हुई मौत

बताया जा रहा है कि मजदूर पहले से ही टीबी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था. लगातार पैदल चलने के चलते उसकी मौत हो गई. जैसे ही मजदूर सिविल लाइन चौराहे पर पहुंचा, उसके कुछ ही मिनटों बाद उसकी मौत हो गई. मजदूर सीधी के चुरहट का रहने वाला था.

लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से मजदूर साधन नहीं मिलने पर पैदल ही अपने घर की ओर लौट रहे हैं, चिलचिलाती धूप में पैदल चलना कहीं न कहीं मजदूरों के लिए घातक साबित हो रहा है, ऐसे में बड़ा सवाल है कि सरकार के तमाम वादे जो मजदूरों के लिए किए जा रहे हैं, वो कहां हैं. हर दिन हो रही मौतें कहीं न कहीं सरकारी दावों की पोल खोल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.