विदिशा/सतना। दो अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में दर्जनों लोग घायल हो गए, विदिशा में हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से आठ लोग घायल हुए, वहीं सतना में भी एक बस का टायर फटने से दर्जनों यात्री घायल हो गए.
विदिशा के सिरोंज तहसील के छापू क्षेत्र में एक ट्रैक्टर- ट्राली के अनियंत्रित्र होने से 8 लोग घायल हो गए. जिसमें एक महिला का हाथ कट गया. जिसे राजीव गांधी अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को भोपाल और दो को विदिशा रेफर किया गया. बाकी घायलों का इलाज जारी है.
वहीं सतना के कोटर थाना क्षेत्र के अबेर ग्राम बस स्टैंड के पास एक बस का टायर फटने से बस में बैठे दर्जन भर यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी और ओवरलोड थी. इसी बीच बस का टायर फटने से यह घटना घटित हुई.